सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

यूपी एसटीएफ ने एक लाख के ईनामी को दबोचा, लखनऊ में कारोबारी के साथ की थी लूटपाट

यूपी एस०टी०एफ० को थाना क्षेत्र विकासनगर जनपद लखनऊ में कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना में वांछित रु0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सुशील मिश्र को छिवकी रेलवे स्टेशन जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

Rajat Mishra
  • Apr 8 2025 11:31AM
इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ  
 
यूपी एस०टी०एफ० को थाना क्षेत्र विकासनगर जनपद लखनऊ में कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना में वांछित रु0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सुशील मिश्र को छिवकी रेलवे स्टेशन जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में की गयी है। 
 
इस मामले में आरोपियों की तलाश में नि० राघवेंद्र सिंह, उ०नि० अतुल चतुर्वेदी, उ०नि० प्रदीप कुमार सिंह, मु०आ० रामनिवास शुक्ला, मु०आ० नीरज कुमार पाण्डेय, मु०आ० सुशील सिंह, मु०आ० राजीव कुमार, आ० बृजेश बहादुर सिंह, आ० अमित त्रिपाठी, आ० अमर श्रीवास्तव की टीम जनपद प्रयागराज में भ्रमणशील थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि विकास नगर में हुयी लूट की घटना में वांछित रु0 1,00,000 का पुरस्कार घोषित अपराधी सुशील उपरोक्त छिवकी रेलवे स्टेशन जनपद प्रयागराज के पास अपने साथी से मिलने के लिए आने वाला हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसका साथी प्रेम बहादुर सिंह वर्ष-2023 में पंकज अग्रवाल के यहां ड्राइवर का काम करता था, कुछ दिन काम करके छोड़ दिया था। उसके बाद पिछले 01 महीने से फिर उनके यहां ड्राइवरी का काम करने लगा था। कई बार पंकज अग्रवाल अपने साथ कलेक्शन के काफी रूपये लेकर आते जाते थे, जिसे यह देखता रहता था। इसके अलावा इनका मुनीम अमित सैनी पंकज अग्रवाल के अलग अलग स्टोर व अन्य स्थानों से रूपये अपनी बाइक से इकठ्ठा करता था, उसके बारे में भी इसको जानकारी थी। उस पैसे को लूटने के लिए उसने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह के साथ प्लान बनाया। सोनेन्द्र सिंह ने कहा कि यह काम एक आदमी का नहीं है इसके लिए 4-5 आदमियों की जरूरत पडेगी। 
 
इसके बाद सोनेन्द्र ने इसको व अन्य आदमियों को तैयार किया। प्रेम बहादुर सिंह ने सोनेन्द्र सिंह को रूपये लाने वाले आदमी के बारे में व मोटरसाइकिल का नम्बर बताया और सोनेंद्र ने इसे व इसके अन्य साथियो को घटना करने के लिए सारी जानकारी दिया। यह लगभग 14 वर्ष जनपद प्रतापगढ़ व नैनी जेल में बन्द था। वही पर इसकी मुलाकात अनुज मौर्या, सतीश सिंह व अन्य अपराधियों हुई थी। इस घटना को अंजाम देने के लिए इसने ही अन्य साथियों को बुलाया था। जिसके बाद सोनेन्द्र, वैभव सिंह, सतीश सिंह अनुज मौर्या व गौरव मिश्रा ने रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार