सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Burqa Issue: यूपी उपचुनाव में बुर्के पर बवाल... BJP का आरोप बुर्के की आड़ में हो रही फर्जी वोटिंग

Burqa Issue: यूपी उपचुनाव में बुर्के पर बवाल... BJP का आरोप बुर्के की आड़ में हो रही फर्जी वोटिंग

Ravi Rohan
  • Nov 20 2024 3:00PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान बुर्का एक बड़ा विवाद बनकर सामने आया है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि बुर्के के जरिए बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग की जा रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कुछ आरोप लगाए हैं और प्रेस कांफ्रेंस करने का ऐलान किया है।

बीजेपी का चुनाव आयोग को पत्र

बीजेपी ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान की शिकायत करते हुए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। पार्टी का आरोप है कि वहां कुछ व्यक्तियों ने फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाकर वोट डाले हैं। साथ ही यह भी आरोप है कि बाहरी लोगों को मस्जिदों और मदरसों में ठहराकर उन्हें वोट डालने के लिए फर्जी पहचान पत्र दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि बुर्का पहने हुए मतदाताओं के लिए गाइडलाइंस पहले से निर्धारित हैं, जिसमें पहचान पत्र के साथ मतदान करने की आवश्यकता है। कुछ जगहों से शिकायतें आई हैं और उनकी जांच की जा रही है। मीरापुर में एक स्थान पर उपद्रव हुआ, लेकिन वह मतदान केंद्र से दूर था, जहां से जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

अखिलेश यादव का आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वोटिंग शुरू हुई, शिकायतें आने लगीं, और उन्होंने लगातार चुनाव आयोग को इस बारे में सूचित किया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है और बीजेपी हार से घबराकर प्रशासन पर दबाव बना रही है।

विवाद और जांच जारी

 इस विवाद के बाद पूरे चुनावी माहौल में गर्मी आ गई है। सभी की नजरें अब चुनाव आयोग की जांच पर हैं, ताकि यह पता चल सके कि कहीं फर्जी वोटिंग के आरोप सही हैं या नहीं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार