सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भारत को घुसपैठ मुक्त है बनाना , तो रोहिंग्या, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, अफगानियों को होगा भगाना

लव जिहाद, लैंड जिहाद,व्यापार जिहाद,थूक जिहाद और ना जाने कितने जिहाद सब के पीछे कारण एक ही है

Sumant Kashyap
  • Sep 1 2024 4:22PM

लव जिहाद, लैंड जिहाद,व्यापार जिहाद,थूक जिहाद और ना जाने कितने जिहाद सब के पीछे कारण एक ही है. घुसपैठ, बांग्लादेसी, रोहिंग्या,पाकिस्तानी और अफगानी अलग-अलग तिकड़मों और हेराफेरी के बड़े षड़यंत्रों की उपज है. ये घुसपैठिये घुसपैठ का ये घून आज हिन्दुस्थान को अंदर तक खोखला करने में लगा है.

हिन्दुस्थान और हिन्दुओं का हर मार रहे हैं ये घुसपैठिये व्यापार,रोजगार,सिस्टम और रोजी रोटी तक के लिए ये घुसपैठ एक बड़ा संकट बन चुका है. विकराल रूप लेती जा रही इस समस्या का समाधान क्या है? कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे और इंतजार करते रहेंगे. अब खुद ही इसका हल निकालने का वक्त आ चुका है. सिस्टम और सियासत के इंतजार में ये घाव नासूर बन चुका है. जिसका इलाज देश की जनता को ही करना होगा.

इससे पहले की ये दीमक भारत की बुलंद बुनियाद के लिए खतरा बन जाए. इसका एक ही जवाब है जनता NRC...घुसपैठ मुक्त भारत के इस अभियान में सुदर्शन सबसे आगे खड़ा है. बिंदास बोल आपका मंच है. आज हम और आप मिलकर हल्ला बोलेंगे. घुसपैठ मुक्त भारत का संकल्प लेंगे और इसके समाधान का पूरा रोडमैप आपसे साझा करेंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि बिंदास बोल में हम आपके सामने घुसपैठियों के खिलाफ महायुद्ध के महाप्लान का पूरा प्रोजेक्ट रखने जा रहे हैं. आपको बताएगे कि जनता एनआरसी देश के लिए क्यों जरूरी है.इसकी कार्यप्रणाली क्या होगी. इसका क्रियान्वयन कैसे होगा. देश की आबादी तेजी से बढ़ रही है. देश के आर्थिक संसाधनों पर किसने लूट मचाई है. रोजगार और व्यापार पर किसकी मोनोपॉली बनती जा रही है.देश में बिगड़ते डेमोग्राफी के लिए कौन जिम्मेदार है. आज बेटियां घर से बाहर असुरक्षित महसूस कर रही हैं क्यों. इन सवालों का जवाब जानते सब हैं. बस समाधान दिख नहीं रहा.सुदर्शन है तो समाधान है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार