प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आगमन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर खुशी जताई है. केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि बिहार और बिहार का विकास प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री आज की तारीख में अपने वादों को, अपनी बातों को पूरा करने की गारंटी है. जो-जो बातें, जो-जो वादे प्रधानमंत्री जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की जनता से किए थे. एक-एक करके उन वादों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है.
चिरागप पासवान ने आगे कहा कि, कुछ समय पूर्व हमने देखा कि कैसे दरभंगा में बिहार को एक और AIIMS देने का काम किया. पीएम अपने वादों को पूरा करने की कड़ी में ही कल भागलपुर आ रहे हैं. बिहार से जुड़ी हुई कई घोषणाएं बजट में की गई हैं. देश का तीसरा NIFTEM बिहार में खुलने जा रहा है.
बता दें कि, पीएम मोदी के बिहार आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. पीएम मोदी यहां किसानों को भी संबोधित करेंगे. साथ ही देश के 9.7 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे. इसे लेकर पूरा शहर पीएम के पोस्टर से पट गया है.