सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

जम्मू-कश्मीर में आतंक का सफाया शुरू; भारत के शत्रुओं की लिस्ट तैयार... 14 गद्दार अब निशाने पर

पहलगाम हमले के बाद बड़ी कार्रवाई: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर ताबड़तोड़ प्रहार

Rashmi Singh
  • Apr 26 2025 6:03PM

पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले में 28 मासूमों की जान गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद से केंद्र सरकार ने आतंक के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाई है। जांच एजेंसियां और सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्रवाई कर रहे हैं।

खुफिया एजेंसियों ने उन स्थानीय आतंकियों की पहचान कर ली है जो पाकिस्तानी आतंकवादियों को आश्रय और संसाधन प्रदान कर रहे हैं। इनकी सूची बनाकर एक-एक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलवामा और कुलगाम में आतंकियों के घरों को आईईडी विस्फोट कर ध्वस्त किया गया है। फिलहाल 14 बड़े आतंकी एजेंसियों के निशाने पर हैं।

जानिए कौन हैं ये 14 मोस्ट वांटेड आतंकी

1. आदिल रहमान देंतू — लश्कर-ए-तैयबा का सोपोर डिवीजन कमांडर, 2021 से सक्रिय।
2. आसिफ अहमद शेख — जैश-ए-मोहम्मद का अवंतीपुरा जिला प्रभारी।
3. एहसान अहमद शेख — पुलवामा में लश्कर का सक्रिय आतंकी।
4. हरीश नजीर — पुलवामा स्थित लश्कर का सदस्य।
5. आमिर नजीर वानी — जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा पुलवामा का आतंकी।
6. यावर अहमद भट्ट — पुलवामा में JEM का सक्रिय सदस्य।
7. आसिफ अहमद कंडे — शोपियां का हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी, 2015 से सक्रिय।
8. नसीर अहमद वानी — शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी।
9. शाहिद अहमद कुटे — लश्कर और TRF से जुड़ा शोपियां का आतंकी।
10. आमिर अहमद डार — TRF और लश्कर से गठजोड़ रखने वाला लोकल आतंकी।
11. अदनान सफी डार — शोपियां जिले में 2024 से सक्रिय लश्कर आतंकी।
12. जुबेर अहमद वानी — अनंतनाग का हिजबुल ऑपरेशनल कमांडर, 2018 से सक्रिय।
13. हारून रशीद गनी — हिजबुल मुजाहिद्दीन का प्रशिक्षित आतंकी, अनंतनाग से।
14. जुबेर अहमद गनी — कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बड़ा आतंकी चेहरा।

आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

सुरक्षा एजेंसियां अब इन आतंकियों के खिलाफ या तो एन्काउंटर का रास्ता अपना रही हैं या उनके घरों को पूरी तरह तबाह कर रही हैं। सरकार का साफ संदेश है , आतंकियों और उनके मददगारों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार