बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक हिंसक झड़पों में 97 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
वहीं इस बीच जानकारी सामने आई कि इस्तीफे की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ आवामी लीग के समर्थकों के बीच झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बीच भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है. बता दें कि भारत ने बांग्लादेश में मौजूद अपने सभी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में नागरिकों से कहा गया है कि वे हिंसाग्रस्त मुल्क में सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही को जितना हो सकता है, उतना सीमित रखें. अगले आदेश तक वे बांग्लादेश की यात्रा करने से बचें. नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी हुए हैं.
वहीं विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, "चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है. वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को ज्यादा सावधानी बरतने, अपनी आवाजाही को सीमित करने और इमरजेंसी फोन नंबर्स के जरिए ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है."
मंत्रालय की तरफ से इमरजेंसी नंबर भी जारी किए गए हैं, जो 8801958383679, 8801958383680, 8801937400591 हैं. अगर पड़ोसी देश में मौजूद किसी भी नागरिकों को किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो वह दिए गए नंबरों पर कॉल कर भारतीय उच्चायोग से संपर्क कर सकता है.