मुंबई के मलाड में निर्माण कार्य के दौरान स्लैब गिरने से 20वीं मंजिल से 6 मजदूर गिर गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई है. तीन मजदूरों की हालत गंभीर है बताई जा रही है, जिनका इलाज चल रहा है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ (साइट सुपरवाइजर सहित कॉन्ट्रैक्टर, ठेकेदार और अन्य) केस दर्ज किया है. बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति कमलेश यादव ने जानकारी दी कि सोसायटी का निर्माण कार्य चल रहा है और इस योजना की जिम्मेदारी देवेंद्र पाण्डेय नाम का एक व्यक्ति संभाल रहा है.
बिल्डिंग में रहने वालों ने बताया कि साइट पर देखा जा सकता है कि लोगों को बिल्डर के खिलाफ कई शिकायतें हैं. निर्माण की गुणवत्ता बेहद ख़राब है, एक स्लैब गिरा है और अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. लोगों ने बिल्डर के साथ-साथ सरकार से भी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि ऐसे मामलों में सरकार भी गहरी नींद में है. लोगों की जान की कोई चिंता नहीं है.
बिल्डिंग में रहने एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि, मैं कहना चाहता हूं कि सिर्फ बिल्डर और ठेकेदार ही जिम्मेदार नहीं हैं. इसमें शामिल इंजीनियर, जो और गुणवत्ता की जांच करने वाले सुपरवाइजर भी जिम्मेदार थे, जो अपना काम करने में असफल रहे.