इनपुट-ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
पीएमजीएसवाई अन्तर्गत ग्रीन / न्यू टैक्नोलॉजी फुल डेप्थ रिक्लमेशन तकनीक पर निर्माणाधीन परियोजना के भ्रमण एवं तकनीक के सम्बन्ध में दिनांक 21.11. 2023 को साईट विजिट (अमेठी जनपद) सम्पन्न हुआ तथा कल ग्रीन टैक्नोलॉजी के प्रस्तुतीकरण के लिए दो दिवसीय अन्तर्राज्यीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग- विजय लक्ष्मी गौतम, आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जी०एस० प्रियदशी, सुखलाल भारती, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, आर०के० चौधरी मुख्य अभियन्ता, उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, बृजेश कुमार दुबे, राज्य गुणवत्ता समन्वयक, सी०डी० पाठक, राज्य तकनीकी अधिकारी, यूपीआरआरडीए एवं एच०सी० मोदी, मुख्य अभियन्ता एवं अपर सचिव, गुजरात तथा 18 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त जी०एस० प्रियदर्शी ने इस दौरान बताया कि भारत सरकार की अपेक्षानुसार उत्तर प्रदेश सरकार सदैव ग्रीन टैक्नोलॉजी को अपनाने में अग्रणी रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत देश में प्रथम बार फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफ०डी०आर०) लागू की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत लगभग 5400 किमी0 (684 मार्ग) का निर्माण कार्य ग्रीन टेक्नोलॉजी फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफ०डी०आर०) पर किया जा रहा है, जिसके सापेक्ष लगभग 900 किमी० मार्ग निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस तकनीक के प्रयोग करने से लगभग 88 लाख घनमीटर नई गिट्टी एवं 465 लाख लीटर फ्यूल की बचत हुयी है. जिससे कार्बन फुट प्रिन्ट में अत्यधिक कमी की गयी है।
उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य अभियन्ता आर०के० चौधरी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित हो रहे एफ०डी०आर० तकनीक के मार्गों में सभी हाई ऐन्ड मशीनरी-रिसाईक्लर, पी०एल०सी० कन्ट्रोल्ड सीमेन्ट स्प्रेडर, 20-22 टन पैडफुट रोलर, स्वॉयल कॉम्पैक्टर एवं पी०टी०आर० का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे 100 प्रतिशत कॉम्पैक्शन प्राप्त किया जा सके एवं उच्च गुणवत्ता के पीएमजीएसवाई ग्रामीण मार्ग बनाये जा सके।