बिहार के कटिहार जिले में आज रविवार सुबह एक भीषण नाव दुर्घटना हुई। कटिहार के अमदाबाद इलाके में गंगा नदी में एक नाव डूबने से कई लोग लापता हो गए। इस दुर्घटना में कुल 17 लोग सवार थे, जिनमें से तीन शव अब तक बरामद किए गए हैं, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं।
चार लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे हैं। यह लोग दक्षिणी करिमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव में सवार होकर गद्दाई दियारा जा रहे थे। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। ग्रामीणों की भी भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई है।
तीन मृतकों में 60 वर्षीय पवन कुमार, 70 वर्षीय सुधीर मंडल और एक वर्षीय बच्चा शामिल है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि लापता लोगों का पता लगाया जा सके।
रेस्क्यू कार्य में गंगा नदी की तेज धारा और गहराई के कारण कठिनाई हो रही है। मनिहारी अनुमंडल के एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनोज कुमार और अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत कार्य में लगे हुए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में फंसे लोग दियारा क्षेत्र में खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे, लेकिन नदी की लहरों ने उनकी यात्रा को दुखद मोड़ दे दिया। लापता लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिन लोगों को बचाया गया है, उन्हें अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को पूरी मदद दी और बचाव कार्य में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।