पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा बंद है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक है. सरकारी बैठक है.
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कयासबाजी की आवश्यकता नहीं है. नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा बंद है. उनसे अब हम लोग कभी हाथ नहीं मिला सकते हैं.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब किसी राज्य को यह नहीं मिलता है. विशेष पैकेज केंद्र सरकार ने बिहार को दिया है. केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बिहार सरकार केंद्र पर ठीकरा न फोड़े.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के हक का जो पैसा भेजती है उसको सत्ता पक्ष वाले नेता आपस में लूट लेते हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तो चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाते हैं और केक काटते हैं. नीतीश कुमार को किसी को रोकने की हिम्मत नहीं है.