पाटन :- अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान
पाटन के डूंगा की नांगल में 4 एलएनटी, 1 आईआर मशीन जब्त।
उदयपुरवाटी के बागोर व गिरावडी़ में लीज के गैप क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में अवैध खनन पाया गया।
नीमकाथाना :- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिले में संयुक्त टीमों का गठन किया गया है । टीमों को गोपनीय तरीके से प्राप्त सूचना पर अन्य स्थान से टीम भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में अवैध खनन माफिया पर चलाए गए अभियान का नेतृत्व कलेक्टर श्रुति भारद्वाज कर रही हैं । उन्होंने टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर माइंस को सीज करने की कार्यवाही की जाए ।
रविवार को नीमकाथाना एसडीएम राजवीर सिंह, खनिज अभियंता प्रमोद बलवदा, पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा व उनकी टीम के सदस्यों ने पाटन के डूंगा की नांगल में 4 एलएनटी व 1 आईआर मशीन ज़ब्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया ।
इसी तरह एडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार महेश ओला व उनकी टीम ने उदयपुरवाटी के बागोर में बड़ी मशीनों के द्वारा बिना परमिशन पर अवैध खनन करने पर पंचनामा बनाकर खनिज विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान गिरावडी़ क्षेत्र में अधिक गहराई में खनन करना पाया गया जो सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर था जिस पर कार्यवाही करने के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया गया वहीं पारस की ढाणी में क्वार्ट्ज व पलॉस्फर का खनन लीज एरिया से बाहर होने पर कार्यवाही की गई ।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प