Delhi: दिल्ली में इस साल नहीं हुई नालियों की सफाई, केजरीवाल सरकार ने किया करोड़ों का घोटाला- वीरेंद्र सचदेवा
Delhi DeSilting Scam: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष का दावा, नाला सफाई में दिल्ली सरकार ने सैकड़ों करोड़ रूपयों का घोटाला किया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि, बीते दो-तीन सालों में दिल्ली की सीवर व्यवस्था एवं बरसात के पानी की निकासी पूरी तरह चरमरा गई है। हल्की सी बारिस आने पर भी दिल्ली की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। पत्रकार वार्ता का संचालन करते हुए मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा की, केजरीवाल सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। आज यह कहना अतिशयोक्ति ना होगा की, केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी है। दिल्ली में 1998 के बाद से भारतीय जनता पार्टी का शासन नहीं रहा है, पर समय-समय पर दिल्ली नगर निगम के माध्यम से हम लोक सेवा में समर्पित रहे और छोटे नालों और कॉलोनियों की नालियों की सफाई हमारे कार्यकाल में पूरी निष्ठा से की जाती थी। पर पिछले दो वर्षों में हमने देखा कि मुख्य मार्ग हो या कॉलोनियों की गलियां सभी में एक जैसी जल भराव की स्थिति देखी जा रही है।
हमनें इस कार्य के अध्ययन के लिये विधायक मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, वरिष्ठ निगम पार्षद संदीप कपूर एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की एक आंतरिक कमेटी का गठन किया जिसको अचानक गत दो वर्ष से बढ़े जल भराव के कारणों की जांच का काम सौंपा गया। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि, हमारी आंतरिक कमेटी ने 20 जून के आसपास ही हमें सचेत किया था कि, दिल्ली के नालों एवं नालियों की डी-सिल्टिंग का काम न तो दिल्ली सरकार का कोई संबंधित विभाग कर रहा है और न ही दिल्ली नगर निगम कर रहा है।
पत्रकार सम्मेलन से सरकार को चेताया था
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 28 जून, 2024 को आई पहली मानसून बरसात ने ही दिल्ली सरकार के झूठे दावों की पोल खोल दी और 28 जून, 2024 को जो बरसात से जल भराव का सिलसिला शुरू हुआ है तो स्थिति यह है कि 10 मिनट की बारिस भी आ जाये तो आई.टी.ओ. जैसे प्रमुख चौराहे भी जलमग्न हो जाते हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि, भाजपा की नालों की सफाई की जांच के लिये बनाई आंतरिक कमेटी अपना काम करती रही और आज जो तथ्य हम आपके समक्ष रख रहे हैं वह पुष्टि करते हैं कि दिल्ली में इस वर्ष नालों और नालियों की सफाई पर कोई काम नहीं किया गया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली में दिल्ली सरकार का सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड एवं दिल्ली नगर निगम यह चार संस्थान नालों और सीवर की सफाई कर सिल्ट निकालने का काम करते हैं पर सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं दिल्ली जल बोर्ड जो बड़े नालों एवं सीवर की सफाई का काम देखते हैं उनकी एक ट्रक भी नाला गाद सिंघोला खामपुर या अन्य किसी कूड़ा लैंडफिल साइट पर नहीं डाली गई है जो साफ करता है कि नालां एवं सीवर की सफाई हो ही नहीं रही है।
सचदेवा ने कहा है कि हमारी जांच में पता लगा है कि दिल्ली में नालों की सिल्ट निकालकर डालने के लिये नरेला में सिंघोला खामपुर एक तय स्थान है पर 2023-2024 और अब 2024-2025 से दिल्ली सरकार के उपरोक्त तीनों विभाग हों या दिल्ली नगर निगम चारों का एक ट्रक भी वहां नहीं पहुंच रहा है। वर्तमान स्थिती यह है की सिंघोला साईट लगभग बंद है।
दिल्ली नगर निगम ने जो कुछ आंतरिक नालियों की सफाई की है उसके कुछ सौ ट्रक भलस्वा लैंडफिल साइट पर जरूर गये हैं। दिल्ली में 2021-2022 के आंकड़ों के अनुसार सिचाई विभाग ने 3 लाख मेट्रिक टन, लोक निर्माण विभाग ने 2 लाख मेट्रिक टन, तीनों दिल्ली नगर निगम ने लगभग 2 लाख मेट्रिक टन, दिल्ली जल बोर्ड ने 40 हजार मेट्रिक टन गाद निकाली थी, इस अंदाज से चलें तो 2024 में कम से कम 8 से 9 लाख मेट्रिक टन गाद निकाली गई होगी - सवाल यह उठता है कि यदि सभी विभागों ने गाद निकाली तो यह 9 लाख मेट्रिक टन गाद गई कहां और या फिर इस वर्ष दिल्ली में नालों की सफाई नहीं हुई और गाद निकाली ही नहीं गई।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह साफ है कि दिल्ली में नाला सफाई में सैकड़ों करोड़ रूपयों का घोटाला हुआ है जिसमें दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, ठेकेदार और निचले स्तर के कुछ अधिकारी भी सभी संलिप्त हैं और इसकी सी.बी.आई. जांच आवश्यक है। इस भ्रष्टाचार की परिनिति राजेन्द्र नगर हादसे के रूप में देखी है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प