सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP : CM योगी ने सपा पर बोला जोरदार हमला, कहा- अयोध्या दुष्कर्म और हरदोई वकील मर्डर पर क्‍यों चुप थे

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है.इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर सख्ती दिखाई.

Deepika Gupta
  • Aug 1 2024 5:48PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है.इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर सख्ती दिखाई. सीएम योगी ने अयोध्या की एक घटना का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोइद खान अयोध्या में समाजवादी पार्टी का नेता है और सांसद अवधेश प्रसाद टीम का सक्रिय सदस्य है. 12 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में शामिल पाया गया है. इस पर अभी तक समाजवादी पार्टी ने कार्रवाई नहीं की है.

योगी ने हरदोई की घटना का जिक्र कर सपा पर किया हमला

सीएम योगी ने एक और घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कल ही हरदोई में एक दुर्भाग्यपूर्ण एक घटना घटती हुई थी. हरदोई में सपा पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव उर्फ बीरे के द्वारा एक अधिवक्ता की हत्या सरेआम करवाई गई है. इस पर आईपीसी और सीआरपीसी की कोई ऐसी धारा नहीं है, जो इस पर न लगी हो. विभिन्न मामलों में 28 मुकदमे दर्ज हैं. गुंडा एक्ट और यूपी गुंडा एक्ट जैसी गंभीर धाराएं इस पर लगी हुई हैं.

महिला सुरक्षा पर सीएम योगी क्या बोले

विधासभा में सीएम योगी ने कहा, "महिला बाल सुरक्षा के मुद्दे केवल बाहरी ही नहीं, बल्कि घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह होते हैं. सरकार ने इसको रोकने के लिए जो प्रयास किए, उसकी तुलना करें तो 2016 की तुलना में दहेज की घटनाओं में 23-24 में 17.5% तक की गिरावट आई है. वहीं रेप के मामलों में 2016-17 से 2023-24 की तुलना में 25.30% की कमी आई है. 2017 से 2024 तक पॉस्को अधिनियम अंतर्गत 9,875 मामलों में सजा दिलाई गई.  


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार