आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में होने वाली जनसभा को स्थगित कर दिया है। यह जनसभा डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को शानदार जीत दिलाने के लिए वहां की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित की जा रही है। अब यह जनसभा इसी आने वाले रविवार को होगी। यह जानकारी अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडिया संदेश जारी कर जम्मू-कश्मीर की जनता से साझा की। केजरीवाल ने कहा है कि मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ डोडा आने के लिए घर से निकल चुका था। मुझे रास्ते में पता चला कि वहां अभी अचार संहिता लागू है। इसलिए हमें दौरा रद्द करना पड़ा। अब यही कार्यक्रम रविवार को डोडा में होगा और मैं पंजाब के सीएम के साथ आपके बीच आकर आप सबसे व्यक्तिगत मिलूंगा।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो संदेश पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि डोडा के लोगों ने मेरे छोटे भाई मेहराज मलिक को भारी मत देकर अपना एमएलए चुना है। मेहराज मलिक बहुत नेक इंसान हैं और बहुत समय से आप लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। आप लोगों ने उनको इस बार मौका दिया। इसके लिए आप लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से गुरुवार (10 अक्टूबर) को आप लोगों के बीच डोडा आने वाला था। इसके लिए मैं बुधवार को घर से निकल चुका था और एयरपोर्ट पहुंच चुका था। लेकिन वहां प्रशासन से पता चला कि अभी जम्मू कश्मीर में आचार संहिता लागू है और आज शाम तक लगा रहेगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आचार संहिता लगने की वजह से गुरुवार को मेरा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का डोडा आना नहीं हो पाया। लेकिन मेहराज मलिक ने बताया कि रविवार को दोबारा यही कार्यक्रम वहां पर होगा। इसलिए रविवार को मैं पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ आप लोगों के बीच आऊंगा और आप सबसे व्यक्तिगत तौर पर मिलूंगा। आज न आने के लिए आपसे माफी चाहता हूं, लेकिन ये मेरे बस के बाहर की बात है। हम नहीं चाहते थे कि हम कोई भी ऐसा कदम उठाएं, जिससे हमारे भाई मेहराज मलिक डिसक्वालिफाई हो जाएं या कोई कानूनी अड़चन आए। इस वजह से गुरुवार को हम नहीं आ पाए, लेकिन रविवार को हम आपसे जरूर मिलेंगे।