महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पुरानी सरकार तो लोगों से हफ्ता वसूली करती थी। उन्होंने ‘महाविकास अघाड़ी’ को ‘महावसूली अघाड़ी’ करार दिया। शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सीएम शिंदे ने लोगों से सवाल किया कि क्या एक गरीब किसान का बेटा राज्य का सीएम नहीं बन सकता? क्या सिर्फ चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता ही सीएम बन सकते हैं?
राहुल गांधी पर भी बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने लोगों से ऐसे वादे किए, जिन्हें पूरा करने का इरादा भी वे नहीं रखते थे। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान का जिक्र करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया।
‘लाडकी बहिन योजना’ पर क्या बोले?
सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘लाडकी बहिन योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि वह लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर के लिए जारी की गई राशि बहनों के अकाउंट में हस्तांतरित कर दी गई है और दिसंबर माह की धनराशि भी चुनाव के बाद हस्तांतरित कर दी जाएगी। सीएम शिंदे ने कहा कि यह केवल सोशल मीडिया पर होने वाली घोषणाओं पर केंद्रित स्कीम नहीं है। सरकार का इरादा महिलाओं की आर्थिक सहायता करना है। अगर ऐसी योजनाएं शुरु करना अपराध है, तो मैं ऐसे अपराध एक हजार बार करने के लिए तैयार हूं। सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना को विफल करने के लिए विपक्ष कोर्ट तक पहुंत गया। इसलिए, ऐसे दुष्ट भाइयों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सरकारी पैसा लोगों का है और उस पर पहला हक भी उनका ही बनता है।