सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra: "उद्धव ठाकरे की पुरानी सरकार लोगों से हफ्ता वसूली करती थी”, सीएम शिंदे ने साधा निशाना

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पुरानी सरकार तो लोगों से हफ्ता वसूली करती थी।

Ankur Pratap
  • Nov 4 2024 2:13PM

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पुरानी सरकार तो लोगों से हफ्ता वसूली करती थी। उन्होंने महाविकास अघाड़ी को महावसूली अघाड़ी करार दिया। शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सीएम शिंदे ने लोगों से सवाल किया कि क्या एक गरीब किसान का बेटा राज्य का सीएम नहीं बन सकता? क्या सिर्फ चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता ही सीएम बन सकते हैं?

राहुल गांधी पर भी बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने लोगों से ऐसे वादे किए, जिन्हें पूरा करने का इरादा भी वे नहीं रखते थे। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान का जिक्र करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया।

लाडकी बहिन योजना पर क्या बोले?

सीएम एकनाथ शिंदे ने लाडकी बहिन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि वह लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर के लिए जारी की गई राशि बहनों के अकाउंट में हस्तांतरित कर दी गई है और दिसंबर माह की धनराशि भी चुनाव के बाद हस्तांतरित कर दी जाएगी। सीएम शिंदे ने कहा कि यह केवल सोशल मीडिया पर होने वाली घोषणाओं पर केंद्रित स्कीम नहीं है। सरकार का इरादा महिलाओं की आर्थिक सहायता करना है। अगर ऐसी योजनाएं शुरु करना अपराध है, तो मैं ऐसे अपराध एक हजार बार करने के लिए तैयार हूं। सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना को विफल करने के लिए विपक्ष कोर्ट तक पहुंत गया। इसलिए, ऐसे दुष्ट भाइयों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सरकारी पैसा लोगों का है और उस पर पहला हक भी उनका ही बनता है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार