चुनाव आयोग ने पंजाब, यूपी और केरल की चौदह विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी है। हालांकि, मतगणना 23 नवंबर को ही होंगे। यह फैसला विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर लिया गया है।
किन सीटों पर बदली तारीख?
जिन विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों में बदलाब किया गया हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की खैर, मीरापुर, कुंडरकी, गाजियाबाद, करहल, सीशामऊ, कटेहरी, फूलपुर और मझगवां शामिल है। केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर भी चुनाव की तारीख बदल दी गई है। इसके अलावा पंजाब की बरनाला, गिद्दरबाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक सीट पर उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है।
किन कारणों से बदली तारीख?
तुलसी विवाह और प्रकाश पर्व जैसे त्योहारों के कारण उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। सनद रहे कि बीजेपी, बसपा, कांग्रेस, आरएलडी और दूसरे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। साथ ही, कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए निर्वाचन आयोग ने पंजाब, यूपी और केरल की 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर तय कर दी है।