केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के सरायकेला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर घुसपैठियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने और उनके कब्जे में ली गई भूमि को वापस लेने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि आदिवासी महिलाओं से शादी करके जमीन हासिल करने वाले घुसपैठियों पर नियंत्रण के लिए एक विशेष कानून लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है। घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं। हम आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन हस्तांतरण रोकने के लिए कानून लाएंगे।
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन का अपमान किया और हेमंत सोरेन ने उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया। अमित शाह ने जेएमएम गठबंधन के नेताओं पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और सिर्फ अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो जेएमएम के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा।
सरकार बनते ही घुसपैठियों पर नियत्रंण की जाएगी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही घुसपैठियों पर नियंत्रण के साथ-साथ आदिवासियों के अधिकारों की सरक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार राज्य के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करेगी। गृहमंत्री ने जेएमएम सरकार पर एक हजार करोड़ रुपए के मनरेगा घोटाले, तीन सौ करोड़ रुपए के भूमि घोटाले और एक हजार करोड़ रुपए के खनन घोटाले और करोड़ों रुपए के शराब घोटाले का भी आरोप लगाया।