सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Nijjar Murder Case: ‘निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं...’भारत की फटकार के बाद ट्रूडो ने बदला सुर

निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा का नया बयान सामने आया है। कनाडा सरकार ने कहा कि निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

Rashmi Singh
  • Nov 22 2024 11:53AM

निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा का नया बयान सामने आया है। कनाडा सरकार ने कहा कि, 'निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है। इसके साथ ही कनाडा ने 'द ग्लोब एंड मेल' के उस दावे को भी खारिज कर दिया। जिसमें कहा गया था कि, निज्जर हत्याकांड में भारत के शीर्ष नेतृत्व का हाथ है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई अखबार की इस रिपोर्ट का खंडन किया था। विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि कनाडाई मीडिया भारत को बदनाम करने के लिए अभियान चला रहा है। 

निज्जर हत्याकांड मामले में बैकफुट पर कनाडा

दरअसल, निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है। भारत के साथ तनाव के बीच उन्होंने इस मामले पर कई बार अपना रुख बदला। इससे पहले भी कनाडा ने कहा था कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। हमने बिना किसी सबूत के सिर्फ खुफिया जानकारी के आधार पर भारत पर आरोप लगाया।' कनाडा ने कहा कि हमने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से आगे की जांच करने और हमारा सहयोग करने को कहा क्योंकि उस समय हमारे पास केवल खुफिया जानकारी थी, कोई ठोस सबूत नहीं था। 

कनाडा के सर्रे में हुई थी निज्जर की हत्या

बता दें कि, पिछले साल 18 जून को कनाडा के सरे में हरदीप सिंह निज्जर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर भारत ने कनाडा के सभी आरोपों को खारिज कर दी थी। कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कनाडा सरकार ने सितंबर 2023 से हमारे साथ कोई जानकारी साझा नहीं की है। कनाडा की कथनी और करनी में अंतर है। कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए लेकिन अभी तक कोई सबूत नहीं दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार