निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा का नया बयान सामने आया है। कनाडा सरकार ने कहा कि, 'निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है। इसके साथ ही कनाडा ने 'द ग्लोब एंड मेल' के उस दावे को भी खारिज कर दिया। जिसमें कहा गया था कि, निज्जर हत्याकांड में भारत के शीर्ष नेतृत्व का हाथ है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई अखबार की इस रिपोर्ट का खंडन किया था। विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि कनाडाई मीडिया भारत को बदनाम करने के लिए अभियान चला रहा है।
निज्जर हत्याकांड मामले में बैकफुट पर कनाडा
दरअसल, निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है। भारत के साथ तनाव के बीच उन्होंने इस मामले पर कई बार अपना रुख बदला। इससे पहले भी कनाडा ने कहा था कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। हमने बिना किसी सबूत के सिर्फ खुफिया जानकारी के आधार पर भारत पर आरोप लगाया।' कनाडा ने कहा कि हमने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से आगे की जांच करने और हमारा सहयोग करने को कहा क्योंकि उस समय हमारे पास केवल खुफिया जानकारी थी, कोई ठोस सबूत नहीं था।
कनाडा के सर्रे में हुई थी निज्जर की हत्या
बता दें कि, पिछले साल 18 जून को कनाडा के सरे में हरदीप सिंह निज्जर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर भारत ने कनाडा के सभी आरोपों को खारिज कर दी थी। कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कनाडा सरकार ने सितंबर 2023 से हमारे साथ कोई जानकारी साझा नहीं की है। कनाडा की कथनी और करनी में अंतर है। कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए लेकिन अभी तक कोई सबूत नहीं दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था।