BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, पटना पुलिस ने प्रशांत पर गांधी मैदान में अवैध रूप से धरना देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि प्रशांत किशो गैरकानूनी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं इस मामले को लेकर जन सुराज ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया कि, "पुलिस ने प्रशांत किशोर को जबरन उठाया और उन्हें AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) ले गई। इस दौरान प्रशांत किशोर को सभी से अलग किया गया और पुलिस ने गांधी मैदान में जाने वाले सभी वाहनों की जांच की। साथ ही, गांधी मैदान में किसी को भी जाने से रोक दिया गया।"
प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य परीक्षण
बता दें कि, बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ 2 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की रोजाना मेडिकल जांच की जा रही थी। आर विवार यानी 5 जनवरी को डॉ. लाल पांडेय ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टर ने बताया कि, प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अभी ठीक है, लेकिन शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ा है और शुगर का स्तर ऊपर-नीचे हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशांत किशोर ने ठोस और तरल आहार लेना शुरू नहीं किया तो उनकी स्थिति बिगड़ सकती है।
अभ्यर्थी कर रहे हैं परीक्षा रद्द करने की मांग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह के बाद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर पुनः परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया। इस मुद्दे पर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा आयोजित की गई। हालांकि, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।