सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

फ्रांस के बाद दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे PM मोदी... ट्रंप से करेंगे मुलाकात, व्हाइट हाउस में होगी बात, जानिए पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरा पर है।

Rashmi Singh
  • Feb 13 2025 9:46AM

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार यानी 12 फरवरी को अमेरिका का दौरा शुरू किया। वॉशिंगटन डीसी पहुंचने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट कर बताया कि वह जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "मैं वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुका हूं, जहां मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करूंगा और भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा।"

दोनों देशों के रिश्तों को मिलेगा नया आयाम

भारत के विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को भारत और अमेरिका के रिश्तों में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी, जो भारत-अमेरिका संबंधों के महत्व को दर्शाती है।

व्हाइट हाउस में बैठक और द्विपक्षीय वार्ता

पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और आप्रवासन जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी। पीएम मोदी के डेलीगेशन की कुल छह बैठकें आयोजित होंगी। दोनों नेताओं के बीच यह महत्वपूर्ण बातचीत भारत-अमेरिका के रिश्तों को और भी मजबूत बनाएगी।

भारतवंशी समुदाय का स्वागत

वॉशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "कड़ाके की ठंड में भी वॉशिंगटन डीसी के भारतीय समुदाय ने मुझे गर्मजोशी से स्वागत किया। मैं उनका आभारी हूं।" अमेरिका में बर्फबारी के बावजूद भारतीय समुदाय का उत्साह देखने को मिला।

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता

आज रात पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता होगी। यह ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी। पीएम मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं, जो डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री और जॉर्डन के किंग ट्रंप से मिल चुके हैं।

प्राइवेट डिनर में पीएम मोदी की शिरकत

राष्ट्रपति ट्रंप की मेजबानी में व्हाइट हाउस में एक प्राइवेट डिनर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेंगे। इसके बाद दोनों नेता ओवल ऑफिस में मीडिया से भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी के अमेरिकी कारोबारियों और एलॉन मस्क से मुलाकातों पर भी सभी की निगाहें रहेंगी।

अमेरिका के अवैध प्रवासी भारतीयों पर कार्रवाई

यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका ने हाल ही में 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेजा था। इस घटनाक्रम के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों पर चर्चा तेज हो गई है।

भारत-अमेरिका की साझेदारी को नई दिशा

प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन पहुंचने पर कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात को लेकर आशान्वित हैं और दोनों देश मिलकर अपने लोगों की भलाई और पृथ्वी के बेहतर भविष्य के लिए काम करते रहेंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार