भोली-भाली हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों द्वारा झूठे प्यार के जाल में फंसाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। यहां आसिफ कुरैशी नाम के एक युवक ने 19 वर्षीय हिन्दू छात्रा को पहले अपने भरोसे में लिया, फिर उसकी इज्जत तार-तार कर दी। आसिफ खुद को 'आशीष कुमार साहू' के नाम से पेश करता था।
पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आसिफ को हिरासत में ले लिया है, उसके पास से आशीष कुमार साहू नाम का फर्जी पहचान पत्र भी मिला है। लड़की को भी पता नहीं था कि जिस आशीष से वो दोस्ती, फिर प्यार कर रही है उसका प्यार ही नहीं, बल्कि पूरी पहचान ही झूठा है। इसका भूल का इतना बड़ा खामियाजा भुगतान पड़ा कि वो और उनका परिवार जीवन भर इसे नहीं भूल पाएंगे।
बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की छात्रा गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को घर समय से नहीं पहुंची। परिजन खोज में पहुंचे, तो उसे एक होटल के पास बदहवास हालत में देखा गया। छात्रा ने बताया कि, खुद को 'आशीष कुमार साहू' बताने वाले एक युवक ने प्यार के नाम पर बहला-फुसलाकर होटल ले गया। फिर वहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के पिता ने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की FIR दर्ज कराई।
आरोपी की पहचान झूठी, फर्जी आधार कार्ड से खुलासा
जांच में पता चला कि आरोपी वास्तव में "आशीष कुमार साहू" नहीं है, बल्कि मुस्लिम युवक आसिफ कुरैशी है, जो MA का छात्र है। पुलिस ने होटल परिसर से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया, जिस पर आरोपी की फोटो लगी थी। इस आधार पर मामले में कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपराध की साजिश का खुलासा, प्रेमजाल का जाल बिछाया गया
परिजनों का आरोप है कि लगभग तीन-चार महीने पहले ही आरोपी ने अपनी झूठी पहचान के तहत छात्रा से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाया था। गुरुवार को बरेली-दिल्ली राष्ट्रीय हाईवे पर स्थित होटल में जाकर उसने छात्रा पर दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया। इस घटना ने समाज में गहरी हलचल मचा दी है और हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की तेजी, आरोपी अब हिरासत में
फरीदपुर के डिप्टी एसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि, छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी आसिफ कुरैशी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सभी सबूतों के आधार पर, फर्जी पहचान और प्रेमजाल की साजिश को बेनकाब कर, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।