छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा के प्रसिद्ध स्थानों में से एक अमर बलिदानी महान क्रांतिकारी स्व. वीर नारायण सिंह जी की जन्मस्थली सोनाखान से महज एक किमी की दूरी पर स्थित गांव वीरनारायणपुर में ग्रामीणों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण की।
विहीप विभाग पदाधिकारी राजेश केशरवानी, जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, बजरंगदल जिला सहसंयोजक विजय साहू, कसडोल प्रखंड अध्यक्ष हेमन्त साहू नगर संयोजक रवि यादव ने गांव में बड़ी संख्या में युवाओं प्रबुद्धजनों महिलाओं को संगठन से जोड़ा।
वीएचपी कार्यकर्ताओं ने गांव में धार्मिक सामाजिक आयोजनों में समाज के सभी वर्गों को भागीदारी निभाने और एकजुट होकर गांव गौवंश एवं समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में राम दरबार की पूजा अर्चना जयकारे के बाद ग्रामीणों की सहमति से परसराम यादव को विहीप ग्राम अध्यक्ष, गाड़ाराय लोधावंशी को उपाध्यक्ष, जीतराम साहू को मंत्री, रूपराय यादव को सहमंत्री, जागेश्वर प्रसाद साहू को सत्संग प्रमुख, वीरेंद्र साहू को बजरंगदल संयोजक, मनीष साहू को सहसंयोजक, नागेश्वर साहू को साप्ताहिक मिलन प्रमुख, बृजलाल यादव को गौरक्षा प्रमुख, लताबाई लोधावंशी को मातृशक्ति संयोजिका, कनकलता साहू को सहसंयोजिका, कु. भूमि साहू को दुर्गावाहिनी संयोजिका, कु. रानी साहू को सहसंयोजिका, कु. निशा लोधावंशी को साप्ताहिक मिलन प्रमुख नियुक्त किया गया।
उक्त अवसर पर पवन साहू, हेमकुमार साहू, देवानंद साहू, चंद्रप्रकाश साहू, कीर्तन साहू, राधेश्याम साहू, विजय यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।