उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दक्षिणपंथी संगठन ने ब्यूटी पार्लरों में कार्यरत मुस्लिम युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें 'लव जिहाद' में लिप्त बताया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा उर्फ दिनेश फलाहारी ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर ऐसे युवकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ये मामला शुक्रवार (11 अप्रैल) का है।
फलाहारी का कहना है कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम, टीका, कलावा , पोशाक और प्रतीकों का उपयोग करके हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा रहे हैं और बाद में उनसे शादी कर विदेशों में बेच रहे हैं। उन्होंने इसे एक "अंतरराष्ट्रीय साजिश" करार दिया और कहा कि यह 'लव जिहाद' का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है और इससे हिंदू संस्कृति और बेटियों की अस्मिता को खतरा है।
“ब्यूटी पार्लर जैसे प्रतिष्ठानों में मुस्लिम युवकों की मौजूदगी एक गहरी साजिश का हिस्सा है। वे हिंदू लड़कियों को फंसा कर धर्मांतरण और शोषण कर रहे हैं। प्रशासन को तत्काल इन पर रोक लगानी चाहिए।” वहीं संगठन ने प्रशासन से ऐसे सभी ब्यूटी पार्लरों की जांच की मांग की है जहां मुस्लिम युवक कार्यरत हैं।
वृंदावन के स्वामी शतमित्रानंद ने फलाहारी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा, “जहां भी ‘लव जिहाद’ की मानसिकता काम कर रही है, वहां सख्त जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। ये सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि एक मानसिक युद्ध है।”
इसी तरह राम की दासी युगेश्वरी देवी ने भी कहा कि मुसलमान युवक हिंदू पहचान बनाकर लड़कियों को फंसाते हैं। उनका कहना है कि ब्यूटी पार्लरों को ऐसे लोगों को नौकरी देने से पहले उनकी पहचान की पूरी जांच करनी चाहिए।