नई दिल्ली में आज यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह कैंडल मार्च करावल नगर शेरपुर चौक से आरंभ होकर भजनपुरा चौक तक किया गया। यह मार्च पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों के विरोध में आयोजित किया गया था। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी शिवसेना जय भगवान गोयल कर रहे थे।
इस अवसर पर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर मार्च निकाला और अंत में पाकिस्तान के झंडे को जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। श्री गोयल ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को समर्थन देकर भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती दे रहा है, जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता। गोयल केंद्र सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे आतंकवाद का संरक्षक राष्ट्र घोषित करवाए। उन्हांने कहा, अब समय आ गया है कि आज हर भारतवासी एक स्वर में पाकिस्तान के विरुद्ध खडा होकर अपने वीर सनातनियों की शहादत का बदला चाहता है।
गोयल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह पाक-अधिकृत कश्मीर पीओके में संचालित आतंकी शिविरों को तत्काल प्रभाव से नष्ट करें। गोयल कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता रहेगा, तब तक क्षेत्र में शांति संभव नहीं। भारत को चाहिए कि वह वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर ऐसा दबाव बनाए कि पाकिस्तान की आतंकी पहचान हमेशा के लिए समाप्त हो जाए और पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिट जाए।
गोयल ने कहा कि आतंकवाद, विशेष रूप से धार्मिक कट्टरता के नाम पर फैलाई जा रही हिंसा, आज पूरी दुनिया के लिए गंभीर संकट बन चुकी है। ऐसे संगठनों और उनके समर्थन देने वाले देशों के खिलाफ अब निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता है। इस मौके पर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सर्वश्री ईश्वर चौधरी, धर्मेन्द्र बेदी, राम कुमार आर्य, हरिश गोयल, डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. सुशील गर्ग, तलवार वाले बाबा, राजेश अरोड़ा, संजय गोयल, राम अवतार गुप्ता, काजल वर्मा, ओमवती, माल्ती, पुनम प्रजापति, विनित गर्ग, सुरेश चंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।