दिल्ली -
एक महीने पहले पेट्रोल से मंहगा हो गया था डीजल
24 जून को दिल्ली में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से महंगे हो गए थे। 24 जून को दिल्ली में पेट्रोल 79.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.88 रुपये प्रति लीटर पर बिका था।
लेकिन दोनों के दामों में मामूली अंतर था लेकिन ऐसा पहली बार हुआ था कि डीजल के दाम पेट्रोल से महंगे हो गए थे। दामों में मामली अंतर के बीच कुछ दिन तक डीजल पेट्रोल से महंगा बिका था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और विचार करने के बाद वैट घटाने का फैसला किया है।
राजधानी में पिछले कई दिनों से मंहगाई से परेशान लोगों को राहत देते हुए दिल्ली सरकार ने डीजल के दामों में भारी कटौती की है। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 8 रुपये 36 पैसे सस्ता हो गया है। केजरीवाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए वैट 30 फीसद से घटाकर 16375 फीसद कर दिया है।
इसके साथ ही दिल्ली में डीजल के दाम घटकर 82 रुपये से 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।