सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आंध्र प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 8 मजदूरों की मौत, CM नायडू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 श्रमिकों की मौत

Rashmi Singh
  • Apr 13 2025 5:19PM

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में रविवार (13 अप्रैल 2025) को एक पटाखा निर्माण इकाई में भयावह विस्फोट हुआ। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना ज़ोरदार था कि उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस हादसे में आठ मज़दूरों की जान चली गई।

फैक्ट्री में अचानक लगी आग

बताते चले कि घटना के वक्त फैक्ट्री में उत्पादन कार्य जारी था। अचानक वहां रखे बारूद में आग लग गई, जिससे एक के बाद एक कई धमाके हुए। इससे पूरी फैक्ट्री ढह गई और मलबा उड़कर आधे किलोमीटर तक फैल गया। अधिकारियों के अनुसार, छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को निकाला गया। अभी भी घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी है। करीब 20 से अधिक मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया है और ज़िला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस हादसे की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा देने का भी आदेश दिया।

जबकि, राज्य की गृह मंत्री अनिता ने स्थिति पर नजर रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

मौके पर बचाव अभियान जारी 

बता दें कि, फैक्ट्री में विस्फोट के समय करीब 30 से ज्यादा मजदूर अंदर काम कर रहे थे, ऐसा प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल ने तुरंत मोर्चा संभाला और अब तक 20 से अधिक श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। फिलहाल, मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार