उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में होली के दिन यानि शनिवार (15 मार्च 2025) को एक मौलवी ने हिन्दू किशोरी की पिटाई कर दी। मौलवी का नाम कुर्बान है जो खुद पर रंग पड़ जाने से आग बबूला हो गया था। मौलवी की करतूत से नाराज लोगों ने उसे दौड़ा लिया। लोगों का गुस्सा देख कर कुर्बान अपने रिश्तेदारी में छुप गया। पुलिस ने मौलवी सहित उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना क्षेत्र धौरहरा में पड़ने वाले गाँव मंगरौली का है। यहाँ पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में सीमा नाम की हिन्दू महिला ने बताया है कि होली के दिन उनके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान वहां से सुल्तानपुर गाँव का रहने वाला मौलवी कुर्बान निकल रहा था। अनजाने में कुछ रंग के छींटे मौलवी पर भी भी पड़ गए। इस से कुर्बान भड़क गया। उसने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश
जब बच्चों ने घरवालों से शिकायत की, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने मौलवी को खदेड़ दिया। मौलवी ने अपनी जान बचाने के लिए अपने रिश्तेदार मोहय्यदीन के घर में घुसकर शरण ली। इसके बाद ग्रामीणों ने मोहय्यदीन के घर को घेर लिया और मौलवी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौलवी कुर्बान, उसके रिश्तेदार मोहय्यदीन और एक अन्य व्यक्ति विलाल को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।