सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

औद्यानिक मिशन योजना के अंतर्गत आम निर्यात प्रोत्साहन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राज्य के किसानों, उद्यमियों और औद्यानिक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आम निर्यात के विभिन्न पहलुओं, नवीनतम तकनीकों और बाजार की संभावनाओं के बारे में जागरूक करना इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है।

Rajat Mishra
  • Jan 17 2025 8:34PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
औद्यानिक मिशन योजना के अंतर्गत राज्य और मंडल स्तर पर आम के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मून हॉल में आयोजित की गई।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में आम उत्पादन और निर्यात की संभावनाओं को सशक्त बनाना है। 
 
राज्य के किसानों, उद्यमियों और औद्यानिक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आम निर्यात के विभिन्न पहलुओं, नवीनतम तकनीकों और बाजार की संभावनाओं के बारे में जागरूक करना इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है। कार्यशाला में औद्यानिक विशेषज्ञ, निर्यातकों के द्वारा अनुभव और सुझाव साझा किया गया। इस अवसर पर कृषि और औद्यानिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे , राज्य की औद्यानिक नीतियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में आयुक्त महोदया लखनऊ मंडल लखनऊ के द्वारा अध्यक्षता की गई। कृषि और उद्यान एवं अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
 
आम उत्पादक सहकारी समिति के प्रमुख उपेंद्र सिंह, प्रमुख आम निर्यातक नदीम, अकरम बेग इरादा संस्था के दया किसान उत्पादक संगठन शंकर सिंह, भदेसरमऊ के गौरीशंकर मौर्य के द्वारा आम निर्यात में आ रही समस्याओं को इंगित किया गया । Apeeda से आए हुए प्रतिनिधियों ने बताया कि हार्टनेट पर पंजीकरण कर किसान निर्यातकों तक सीधी पहुंच बना सकते है। आयुक्त के द्वारा अपने उद्बोधन में आम निर्यात में आ रही समस्याओं के निदान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शेड्यूल बनाकर आम निर्यात में आ रही समस्याओं का निराकरण कराएं।
 
कार्यक्रम का आयोजन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग लखनऊ मंडल लखनऊ के स्तर से किया गया। संयुक्त विकास आयुक्त के के सिंह संयुक्त कृषि निदेशक पाठक उप निदेशक उद्यान लखनऊ मंडल लखनऊ जिला उद्यान अधिकारी हरदोई सीतापुर और उन्नाव के साथ 100 आम उत्पादकों व्यापारियों और निर्यातकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार