उत्तराखंड के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमित सिंह (सेवानिवृत्त) ने 25 दिसंबर 2024 को सैन्य अस्पताल देहरादून में आयोजित मेगा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर की सराहना की है। इस शिविर का आयोजन भारतीय सेना के मध्य कमान और उत्तराखंड सब एरिया द्वारा किया गया था। जिसका उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था।
मुख्य सर्जन ने दी जानकारी
शिविर में नेत्र रोग विभाग, आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल), नई दिल्ली के विशेषज्ञ सर्जनों की एक टीम ने मोतियाबिंद सर्जरी की। इस शिविर में 600 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 230 से अधिक मरीजों की सफलतापूर्वक मोतियाबिंद सर्जरी की गई।
मेजर अमृता जोशी ने बताया कि इस शिविर में अत्याधुनिक उपकरणों और इंट्रा ओकुलर लेंस का इस्तेमाल किया गया, जिससे कई पूर्व सैनिकों को दृष्टि लाभ हुआ।
राज्यपाल का सम्मानजनक आभार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल ने चिकित्सा टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, "यह शिविर भारतीय सेना के लोकाचार का एक शानदार उदाहरण है, जो सक्रिय सेवा के बाद भी अपनी देखभाल और मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है।" राज्यपाल ने इस पहल को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएसएफ) की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में बताया। उन्होंने भारतीय सेना के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया और पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।
स्वास्थ्य मंत्री की सराहना
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने भी इस शिविर में भाग लिया। उन्होंने भारतीय सेना की सराहना की और इसे वयोवृद्ध समुदाय के बीच दृष्टिहीनता को नियंत्रित करने के प्रयासों के रूप में महत्वपूर्ण बताया। मंत्री ने कहा, "यह सर्जरी केवल दृष्टि बहाल करने का प्रयास नहीं है, बल्कि यह प्रभावित व्यक्तियों में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का निर्माण करने का कार्य भी करती है।"
आयोजक और सहभागियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, कमांडेंट IMA, मेजर जनरल आर प्रेमराज, जीओसी उत्तराखंड सब एरिया, ब्रिगेडियर संजोग नेगी, और प्रोफेसर मदन लाल ब्रह्म भट्ट, कुलपति HNBUMU सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सैन्य अस्पताल देहरादून का योगदान
सैन्य अस्पताल देहरादून, ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह की कमान में, सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों तथा उनके परिवारों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में अग्रणी है। एमएच देहरादून देश में रोगी देखभाल, बुनियादी ढांचे और चिकित्सा उत्कृष्टता में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।