इनपुट- संस्कार मिश्रा, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों आबकारी विभाग एक्शन में है। इसी सिलसिले में आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चला कर अवैध मदिरा तस्करो के खिलाफ शिकंजा कसा है। इस दौरान 12 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 120 किलोग्राम लहन बरामद हुआ; जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कराया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनांक 09-03-2025 को राहुल कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 11 मय स्टाफ टीम द्वारा थाना बंथरा अंतर्गत संदिग्ध ग्राम दरियापुर और ग्राम बनिया खेड़ा में संदिग्ध घरों, संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।
दबिश के दौरान मौके से लगभग 12 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 120 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए अभियुक्त सुनील पुत्र लाल बहादुर, निवासी- बनिया खेड़ा, दरियापुर,थाना -बंथरा लखनऊ के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी टीम में प्रधान / आबकारी सिपाही सरवन वर्मा, अखिलेश यादव और जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।