गुजरात के बनासकांठा जिले के दीसा स्थित पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के आला अधिकारी तुरंत मौके पर आ गए और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहें है। आज यानी मंगलवार (1अप्रैल 2025) सुबह दीसा के धुवां रोड स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, वायलर बिस्फोट होने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। आग की तीव्रता से आसपास के इलाके में भी अफरातफरी मच गई, कई श्रमिक घटना के समय फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे जिस कारण फैक्ट्री परिसर में भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रमिकों को चोटें आयी है और उन्हें इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जबकि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयास जारी हैं।
नोएडा सेक्टर-20 में भीषण आग
बता दें कि इधर उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-20 स्थित कृष्णा प्लाजा की एक इमारत में भी मंगलवार सुबह आग लग गई। आग के कारण बिल्डिंग परिसर में धुआं भर गया। जिससे परिसर में अपरातफरी मच गई और कुछ लोग अंदर ही फंस गए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल कर्मियों ने अपने साहासिक प्रयास से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी बाहर आने की कोशिश करते नजर आए।