इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ
उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में किए जाने वाले कार्यकलापों के तहत एक और प्रयास ने आज मूर्तरूप धारण किया। इस प्रतिबद्ध प्रयास के अंतर्गत आज दिनांक 29 मार्च 2025 को वाराणसी जं. से चलकर नई दिल्ली तक दोनों दिशाओं में आवागमन करने वाली गाड़ी संख्या 22417/22418 (वाराणसी जं.–नई दिल्ली- वाराणसी जं.) महामना एक्सप्रेस के रैक को उच्चीकृत (अप ग्रेड) करके आधुनिक एल एच बी (LHB) कोचों के साथ हरी झंडी दिखाकर प्रथम प्रस्थान का संकेत देकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया ।
बता दें कि रेलवे के आधुनिकीकरण एवं यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाये गए इन एलएचबी कोचों की संरचना आधुनिक तकनीकों पर आधारित है, जो यात्रियों को अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। गाड़ी प्रस्थान के इस सुअवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में वाराणसी जं.(कैंट) रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय, रवीन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, उत्तर प्रदेश, सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर दयाशंकर मिश्रा 'दयालु', राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, सरकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सबसे पहले मंडल रेल प्रबंधक ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद रवीन्द्र जायसवाल ने गाड़ी में जाकर यात्रियों से संवाद किया।इसके उपरांत गाड़ी प्रस्थान के निर्धारित समय पर जोरदार करतल ध्वनि के बीच अत्यंत प्रसन्नता एवं हर्ष के साथ उपस्थित जनसमूह के समक्ष मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। अब इस ट्रेन के सभी कोचों को लिंक हॉफमैन बुश (LHB) कोचों में बदला गया है साथ ही ट्रेन में कोचों की संख्या को भी बढ़ाकर 22 (स्लीपर-08, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित-04, प्रथम श्रेणी वातानुकूलित-01 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित-02, सामान्य श्रेणी-04 एवं रसोइयान-01,SLRD-01 एवं जेनरेटर-01 कुल 22 कोच ) किया गया है। इस प्रकार इस ट्रेन में 562 सीटों की बढ़ोत्तरी हो गई है और अब इस ट्रेन से पहले की तुलना में अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे।यह ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सप्ताह में तीन दिन चलती है तथा अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी पर ठहराव लेते हुए दोनों दिशाओं में संचालित की जाती है। महामना एक्सप्रेस में एलएचबी कोचों के लगाए जाने से जहां एक ओर यात्रियों को उच्च स्तरीय यात्री सुविधाएँ प्राप्त होंगी वहीं दूसरी ओर उनकी यात्रा और अधिक सुरक्षित, सुगम एवं आरामदायक होगी।
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यात्री सुविधा में निरंतर वृद्धि करने तथा यात्रियों को अधिकाधिक लाभान्वित करने की बात को प्रमुखता से कहा तथा इस विषय में आवश्यक दिशा निर्देश पारित किए।