बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर हमला बोला. मुस्लिम संगठनों के धरना प्रदर्शन में राजद प्रमुख के शामिल होने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव अपना अंतिम सपना पूरा करने के लिए अंत समय तक लगे रहेंगे, लेकिन ईश्वर की मर्जी उनके साथ नहीं है.
दिल्ली में होने वाली भाजपा की बैठक को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा कोई परिवारवादी पार्टी नहीं है. पार्टी में नियमित बैठकें होती रहती हैं और इसमें कोई नई बात नहीं है. उनका यह बयान राजद और कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर उभरे विवाद के संदर्भ में भी था.
वहीं वक्फ संशोधन बिल को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर कि, ‘चाहे वे सत्ता में रहें या नहीं, लेकिन इस बिल को पास नहीं होने देंगे.’ पर विजय सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव ने भी कभी कहा था कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, लेकिन आज झारखंड एक अलग राज्य है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद सत्ता के लिए समझौता करने वाली पार्टी है और जनता उनकी बातों पर विश्वास नहीं करती.