दिल्ली सरकार ने हाल ही में बजट पेश किया, जिसे लेकर भी सियासत जारी है. वहीं ताजा कैग रिपोर्ट में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) को लेकर कई गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है. जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पिछली सरकार पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि, इस मामले की पूरी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी. दिल्ली की जनता के पैसों का दुरुपयोग हुआ है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, केजरीवाल सरकार ने डीटीसी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.
मंत्री सिरसा ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी पर हमला बोलते हुए कहा कि, आतिशी की बेबसी साफ नजर आ रही है. अगर वह सच बोल देंगी, तो उनकी कुर्सी चली जाएगी. इसलिए वह चुप्पी साधे हुए हैं.
मंत्री सिरसा ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा, हमने एक महीने में 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. अब सोचिए, 12 महीने में क्या होगा? अगर विपक्ष बजट की तारीफ कर देगा, तो उनकी नौकरी चली जाएगी. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.