सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

‘मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत का नहीं..’, जानें ऐसा क्यों बोले RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा

गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी दी कि मौद्रिक नीति और राजकोषीय नीति मिलकर काम कर रही हैं, ताकि देश में आर्थिक स्थिरता बनी रहे.

Geeta
  • Apr 9 2025 8:15PM
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के बाद ब्याज दरों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रेपो रेट में भविष्य में कटौती को लेकर उन्होंने कहा, मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत का संजय नहीं, जो भविष्य की भविष्यवाणी कर सके. यह कदम भारत की आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के प्रयासों का हिस्सा है. 

 

गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी दी कि मौद्रिक नीति और राजकोषीय नीति मिलकर काम कर रही हैं, ताकि देश में आर्थिक स्थिरता बनी रहे. बता दें कि, संजय मल्होत्रा के गवर्नर बनने के बाद यह लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती हुई है.

 

गवर्नर संजय महल्होत्रा ने कहा कि, सरकार ने बजट के जरिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाया है और कर छूट के उपाय किए हैं. इसके साथ ही, RBI ने भी रेपो रेट में कटौती कर बाजार को राहत दी है. यह एक संयुक्त प्रयास है, जिसमें हम वृद्धि और मुद्रास्फीति की गतिशीलता को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

बता दें कि, महाभारत के मुताबिक, संजय को दिव्य दृष्टि प्राप्त थी. वे अपनी शक्ति का इस्तेमाल करके कुरुक्षेत्र के युद्ध के मैदान में अंधे राजा धृतराष्ट्र को उनके महल में होने वाली कार्रवाई के बारे में बताते थे. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि मेरे पास उनके जैसी दिव्य दृष्टि नहीं है. हम (सरकार के साथ) मिलकर अपने देश में विकास और मुद्रास्फीति की गतिशीलता को प्रबंधित करने का प्रयास करेंगे.
 
इससे पहले, मल्होत्रा ने लगातार दूसरी बार रेपो दर में कटौती की घोषणा की और आगे और अधिक ढील देने का संकेत दिया, क्योंकि आरबीआई ने अमेरिकी टैरिफ के आगे के दबाव का सामना करते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश की.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार