बिजली विभाग का लाइनमैन मोहम्मद शकिब; ईद की नमाज़ के बाद लहराता मिला फिलिसतीन का झण्डा.. नौकरशाही जिहाद के इस जीवंत प्रमाण पर अब तक कोई एक्शन नहीं
बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी शकिब पर कार्रवाई करने मे खुद को बताया लाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे ईद के दिन सोमवार (31 मार्च 2025) को मुस्लिम भीड़ ने हंगामा किया था। यह हंगामा वक्फ बिल के खिलाफ किया गया था। भीड़ मे उत्तेजक नारेबाजी की गई। पुलिस के रोकने के बावजूद की नमाज़ी तू-तू, मैं-मैं पर उतारू हो गए थे। इस हंगामे के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सुदर्शन न्यूज की पड़ताल मे हंगामे मे शामिल शाकिब भी पाया गया था । शाकिब बिलजी विभाग का कर्मचारी है। सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि अभी तक फिलिसतीन समर्थक शाकिब के खिलाफ विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
यह मामला सहारनपुर जिले के कोतवाली नगर का है। यहाँ 31 मार्च को ईद की नमाज़ के बाद मुस्लिम भीड़ घंटाघर चौराहे पर जमा हो गई। भीड़ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही थी। भीड़ मे आगे फिलिसतीनी अंदाज मे नबलिगों को किया गया था। ठीक नागपुर वाली भीड़ की तरह। पीछे युवा और वृद्ध थे। वो वृद्ध बाकी समाज मे जिनका काम युवाओं और बच्चों को समझाना है, न कि भड़काना। इन सभी ने मिले कर जितना हंगामा कर सकते थे, किया।
हंगामे मे खासतौर पर अल्लाह हु अकबर की नारेबाजी, सरकारी विरोधी बातें आदि होती रहीं जो सामान्य विरोध प्रदर्शन कही जा सकती हैं। इसी बीच भीड़ मे से एक व्यक्ति के हाथ मे फिलिसतीन का झण्डा दिखाई देने लगा। झंडे वाला व्यक्ति नमाज़ी टोपी और इस्लामी वेशभूषा मे दिखाई पड़ रहा था। उसके आसपास 2 नाबालिग खड़े थे। दोनों नाबालिग भी इस्लामी ड्रेस मे हैं। पीछे एक मस्जिद दिखाई पड़ रही थी।
सुदर्शन न्यूज की पड़ताल मे सामने आया कि फिलिसतीन का झण्डा लहराने वाले युवक का नाम शकिब खान है। शकिब खान के अब्बा का नाम मोहम्मद रसीद है। वह गगलहेड़ी थानाक्षेत्र के कैलाशपुरी कॉलोनी मे रहता है। शकिब सहारनपुर जिले के बिजली विभाग का स्टाफ है। वह लाइनमैन की नौकरी करता है। दुस्साहस की हद तो यहाँ तक पहुँची कि शकिब ने यह फ़ोटो अपने फेसबुक पर वायरल कर दी। वायरल करने के साथ उसने फिलिसतीन नाम का कैप्शन भी दिया है।
सुदर्शन न्यूज ने विजली विभाग के एसडीओ और एसई से इस मामले मे बात की। दोनों अधिकारियों ने बारी-बारी शकिब पर अपनी तरफ से कोई भी कार्रवाई कर पाने मे मजबूर और लाचार बताया। उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि शकिब किसी आउटसोर्स कंपनी का स्टाफ है। सारे एक्शन का कॉपीराइट भी इन दोनों अधीकारियों ने कंपनी के ही पास बताया। कहना गलत नहीं होगा कि फिलहाल अब तक शाकिब के खिलाफ कोई विभागीय एक्शन नहीं हुआ है।
बताते चलें कि सुदर्शन न्यूज ने यूपीएससी जिहाद नाम से एक लंबी सीरीज चलाई थी। इस सीरीज के खिलाफ वामपंथी और इस्लामी वर्ग ने खुल कर विरोध किया था। हमारे दावे को गलत बताने के लिए झूठी दलीलें और आँकड़े पेश किए गए। हमारे प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके जी पर कई स्थानों पर केस भी दर्ज करवाए गए। हालांकि हम अपने दावे पर अड़े रहे। हमारे नौकरशाही जिहाद के तमाम सबूतों मे से एक सहारनपुर बिजली विभाग का स्टाफ शकिब भी है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प