महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुनावी मैदान में उतरने के लिए सभी दल पहले से ही पूरी तैयारी कर रहे हैं. वहीं सीट बंटवारे को लेकर भी दलों के राजनीतिक बयान सामने आने लगे हैं.
इसी कड़ी में महायुति में सीट बंटवारे पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आरपीआई (ए) ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को एक सप्ताह पहले 20-21 सीटों की सूची दी है और हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमें कम से कम 8-10 सीटें मिलनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि कुछ सीटें कम या ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन बदले में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) को सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. राज्यपाल ने जो 12 एमएलसी नियुक्त किए हैं, उनमें से 1 एमएलसी आरपीआई (ए) को मिलना चाहिए और इसके साथ ही 2-3 महामंडल अध्यक्ष पद भी मिलने चाहिए, यह हमारी मांग है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर रिपब्लिकन पार्टी महायुति के साथ है, तो मुझे लगता है कि सत्ता में आने में कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि महाराष्ट्र का माहौल लोकसभा जैसा नहीं है. हमें विधानसभा में 160 से अधिक सीटें मिलेंगी, ऐसा हमारा अनुमान है, इसलिए हमें लोकसभा में नुकसान हुआ, लेकिन विधानसभा में हमें बहुत फायदा होगा."
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि तीसरी आघाड़ी को हमारे साथ आना चाहिए, बच्चू कडू को भी हमारे साथ आना चाहिए और हम तीसरी अघाड़ी में नही जाएंगे, जहा मैं नहीं उस आघाड़ी का कोई मतलब नहीं है. अकेले लड़ने की जीत संभव नहीं, लेकिन हम जिस भी गठबंधन के साथ रहेंगे तो उसमे मजबूती मिलेगी.