सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP: कानपुर में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग... 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गद्दा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई.

Deepika Gupta
  • Sep 22 2024 12:26PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गद्दा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं. आग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. घटना में छह मजदूर झुलस गए. इसमें कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.  

कानपुर में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बता दें कि देहात जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गद्दा फोम फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे छह लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फैक्ट्री में आग लगने की वजह एलपीजी यूनिट रोल में चिंगारी बताई जा रही है. इसके बाद धमाका होने से सब कुछ जल गया. घटना कल रात की है.

मौके पर पहुंची पुलिस 

पुलिस की जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में ऊपर तक फोम के बंडल भरे पड़े थे. इसलिए जब आग लगी तो फोम होने के कारण इतना तेजी से जले कि किसी को भागने का मौका नहीं मिल सका, जो किनारे थे वह भी आग की चपेट में आए.

दमकल विभाग के कर्मियों ने तीन किशोर मजदूरों के पूरी तरह से जले हुए शव बरामद किए. 3 मजदूर अमित (19), अजीत (16) और विशाल (20) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आगे पुलिस ने बताया कि मनोज (18), प्रियांशु (19) और लव-कुश (19) नाम के तीन मजदूर लापता है.

इसके अलावा गंभीर रूप से आग में झुलसे छह लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ के एसजीपीजीआई में रेफर किया गया.  

 
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार