आज 25 दिसंबर को भारतीय राजनीति के महान नेता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का शताब्दी वर्ष पूरा हुआ है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी प्रसिद्ध कविताओं का जिक्र किया। उन्होंने अटल जी के साहसिक विचारों को याद करते हुए उनके जीवन और योगदान को सराहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं को उद्धृत करते हुए लिखा, "मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं…लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?" पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अटल जी की यह पंक्तियां उनके साहस और गहरी सोच को दर्शाती हैं। अटल जी कभी किसी से डरते नहीं थे, उनके लिए कूच (प्रस्थान) केवल एक नया अवसर था। PM मोदी ने अटल जी के शब्दों का जिक्र करते हुए कहा, "आज अगर वो हमारे बीच होते, तो वह इस जन्मदिन पर नए सवेरे का स्वागत कर रहे होते।"
प्रधानमंत्री ने X पर लिखा पोस्ट
PM मोदी ने अटल जी को याद करते हुए X पर पोस्ट मेंण लिखा कि, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा।"
इसके अलावा PM मोदी ने आज महामना के जयंती के अवसर पर भी उन्हें नमन करते हुए X पर पोस्ट किया और लिखा, "महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। वे एक सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ जीवनपर्यंत भारत में शिक्षा के अग्रदूत बने रहे। देश के लिए उनका अतुलनीय योगदान हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।"
PM मोदी का व्यक्तिगत अनुभव
प्रधानमंत्री मोदी ने अटल जी से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि एक बार अटल जी ने उन्हें पास बुलाकर गहरी स्नेहभावना से गले लगाया था। उन्होंने लिखा कि यह स्नेह और अपनापन उनके जीवन का एक अनमोल हिस्सा रहा है। प्रधानमंत्री ने भावुक होकर बताया कि अटल जी का प्यार और उनका मार्गदर्शन उनके जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य था।
अटल जी के नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जब देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल था, तब अटल जी ने देश को स्थिरता और सुशासन की दिशा दी। उन्होंने कहा कि अटल जी ने 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिनसे देश को नई दिशा और गति मिली।
भारत ने IT-टेलीकम्यूनिकेशन में की बड़ी छलांग
PM मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने आईटी और टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में भारत को प्रौद्योगिकी में बड़ी छलांग दिलाई। अटल जी के कार्यकाल में, एनडीए सरकार ने तकनीकी विकास को आम आदमी तक पहुंचाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। इसके तहत भारत के दूर-दराज इलाकों को बड़े शहरों से जोड़ने के प्रयास किए गए।
स्थानीय कनेक्टिविटी में सुधार और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि अटल जी की सरकार ने भारत के प्रमुख शहरों को एक दूसरे से जोड़ने का जो काम किया, वह आज भी लोगों की यादों में ताजा है। इस योजना ने देश की कनेक्टिविटी को मजबूत किया और साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क नेटवर्क को बेहतर किया।
नई पहल और मजबूत भारत की दिशा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल जी के समय में ही दिल्ली मेट्रो की शुरुआत हुई, जिसका आज विस्तार हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। इन कदमों ने केवल आर्थिक प्रगति को नई दिशा दी, बल्कि भारत के विभिन्न हिस्सों को जोड़कर देश की एकता को भी मजबूती प्रदान की।