सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

छत्तीसगढ़: 'ऑपरेशन शंखनाद' में पकड़े गए गौ तस्कर इमरान, हुसैन, तौहीद और इनके कई साथी, पुलिस ने 52 गौ-वंश को भी किया बरामद

Chhattisgarh News: जशपुर में गौ-तस्करों के ठिकानों पर पुलिस टीम ने की छापेमारी, सर्च ऑपरेशन चलाकर गौवंश और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया।

Ravi Rohan
  • Aug 8 2024 5:59PM

छत्तीसगढ़ के जशपुर में गौ-तस्करों के ठिकानों पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में बुधवार की सुबह 4 बजे लगभग 125 अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न 5 टीम बनाकर ड्रोन, बलवा ड्रील, आँसू गैस सामग्री से लैस होकर धावा बोला गया। पशु तस्करी के लिये कुख्यात गाँव साईं टांगर टोली में वृहद स्तर पर "ऑपरेशन शंखनाद" चलाते हुए गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई।

दबिश देने के दौरान पुलिस टीम ने चार अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया। इसके साथ ही गौ-तस्करी में शामिल आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनसे तस्करी में प्रयुक्त 9 पीकअप वाहन, 3 कार, 1 स्कार्पियो, 5 मोटरसाइकिल जप्त किया। पुलिस ने दोबारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपियों से छिपाकर रखे 35 गौवंश और तस्करी में प्रयुक्त 2 पिकअप वाहन को जब्त किया।

इसी तरह कल सर्च ऑपरेशन चलाकर चौकी उपरकछार, तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगीबहार में दबिश देकर गौ-तस्करी कर रहे आरोपियों: लठबोरा निवासी रंजीत केरकेट्टा (40) और ओड़िसा निवासी देवकरण भीतरिया (27) के कब्जे से नौ मवेसी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इसी के साथ ही कोतबा में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर पैदल गौ-तस्करी कर रहे तस्कर ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने अज्ञात तस्कर से कुल 8 गौ-वंश को जप्त किया है। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि, "जशपुर पुलिस ने 7. अगस्त को पूरे जिले में ऑपरेशन शंखनाद के तहत सर्च ऑपरेशन चलाकर कुल 9 आरोपियों से 52 गौ-वंश जप्त किया है। आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर ऑपरेशन चलाया जाएगा।"

थाना लोदाम के आरोपियों के नाम: 
1- मो. हुसैन अली - उम्र 23 साल निवासी नगड़ी जिला रांची (झारखंड)
2- मो. इमरान - उम्र 23 साल निवासी केराडीह थाना नारायणपुर।
3- मो. हलीम शाह - उम्र 21 साल निवासी सिसई (झारखंड)।
4- मो. महबूब आलम - उम्र 25 साल निवासी साईंटांगरटोली।
5- मो. अफताब खान - उम्र 24 साल निवासी साईंटांगरटोली।
6- मौ. जुनैल खान - उम्र 23 साल निवासी साईंटांगरटोली।
7- वारंटी आरोपी मो. तौहीद खान - उम्र 28 साल निवासी साईंटांगरटोली।

उपराकछार चौकी के आरोपियों के नाम: 
1- रंजीत केरकेट्टा उम्र 40 साल निवासी लठबोरा, चौकी उपराकछार। 
2- देवकरण भीतरिया उम्र 27 साल निवासी जड़ाटोली, चौकी बनडेगा, थाना तलसरा, ओड़िसा। 
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार