सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Assam: CM हिमंत बिस्वा सरमा ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, आगामी बिजनेस समिट पर की चर्चा

असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

Rashmi Singh
  • Feb 19 2025 11:02AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। सीएम सरमा ने गृह मंत्री को अपनी सरकार द्वारा किए गए उन तमाम कदमों के बारे में बताया, जो उन्होंने गुवाहाटी में होने वाली दो दिवसीय मेगा बिजनेस समिट को सफल बनाने के लिए उठाए हैं। समिट में देश और विदेश से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की भागीदारी और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को लेकर गृह मंत्री से मार्गदर्शन भी मांगा।

अमित शाह ने CM सरमा की सराहना 

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम सरमा की मेहनत और समिट को सफल बनाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आशावाद जताया कि यह मेगा समिट न केवल असम में भारी निवेश लाएगी, बल्कि असम को भारत की वृद्धि इंजन और निवेश के आकर्षक गंतव्य के रूप में वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करेगी।

CM सरमा ने शाह को गामोचा भेंट किया

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गृह मंत्री अमित शाह से औपचारिक मुलाकात के दौरान उन्हें गामोचा भेंट किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे समिट का उद्घाटन

जानकारी के लिए बता दें कि, अस्मा सरकार द्वारा आयोजित Advantage Assam 2.0 समिट का उद्घाटन 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

सीएम सरमा ने किया ट्वीट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी। मिटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने X पर लिखा कि, "आज नई दिल्ली में, मुझे सम्मान प्राप्त हुआ कि मैंने माननीय गृह मंत्री श्री @amitshah जी से #AdvantageAssam2 समिट के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार