सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar: बाहुबली अनंत सिंह ने किया सरेंडर, मोकामा गैंगवार में सोनू पहले ही कर चुका है आत्मसमर्पण

बिहार के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है।

Deepika Gupta
  • Jan 24 2025 2:08PM

बिहार के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है। अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे कोर्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर किया। सरेंडर के बाद उन्हें पटना के बेऊर जेल भेजे जाने की संभावना है। अनंत सिंह पर मोकामा क्षेत्र में सोनू-मोनू गैंग के बीच चल रहे गैंगवार से जुड़ी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

समर्थकों की सोनू-मोनू गैंग से हुई थी झड़प 

यह मामला बुधवार को हुए एक बड़े संघर्ष के बाद सामने आया, जब अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर झड़प हुई थी। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। इसके बाद, शुक्रवार को गैंगस्टर सोनू ने भी सरेंडर कर दिया था। सोनू और उसके सहयोगी रौशन ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था।

इसी बीच, अनंत सिंह से मदद मांगने वाले एक व्यक्ति मुकेश को भी गैंग के बदमाशों ने निशाना बनाया। मुकेश के घर पर हमजा गांव में गैंग से जुड़े लोगों ने फायरिंग की। इस हमले के बाद सोनू और रौशन ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 

अनंत सिंह के खिलाफ भी हुआ केस 

एक ग्रामीण के आवेदन पर सोनू-मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जबकि सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर पूर्व जनप्रतिनिधि अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। तीसरी एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज की गई, जिसमें पुलिस के काम में बाधा खड़ी करने और फायरिंग से जुड़ा मामला है।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार