सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

HMPV Virus: देश में बढ़ रहे हैं HMPV केस, अहमदाबाद में 80 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

गुजरात में HMPV का तीसरा केस सामने आया है। 80 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Rashmi Singh
  • Jan 10 2025 1:09PM

गुजरात के अहमदाबाद शहर में HMPV (Human Metapneumovirus) का तीसरा केस सामने आया है। अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग की HMPV जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी को अहमदाबाद के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ के कारण भर्ती किया गया था। अस्पताल में उनकी HMPV टेस्टिंग की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि, 80 साल के इस मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मरीज के HMPV पॉजिटिव होने की जानकारी अहमदाबाद नगर निगम को दे दी गई है। इसके अलावा, मरीज का सैंपल वेरिफिकेशन के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज और गांधीनगर स्थित GBRC भेजा गया है।

अहमदाबाद में पहले भी दो बच्चे HMPV से संक्रमित पाए गए

इससे पहले, अहमदाबाद में एक 2 महीने के बच्चे की HMPV रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। बच्चे का इलाज चांदखेड़ा स्थित प्राइवेट अस्पताल में किया गया था और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है। इसके अलावा, साबरकांठा जिले के प्रांतिज में एक 7 साल के बच्चे की भी HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गुजरात में HMPV के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।

HMPV वायरस क्या है?

HMPV या ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, एक मौसमी वायरस है जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं। हाल के दिनों में यह वायरस चीन में तेजी से फैल चुका है और अब भारत में भी इसके मामले सामने आने लगे हैं। 

HMPV वायरस के लक्षण

1. लगातार खांसी
2. सांस लेने में कठिनाई
3. गले में खराश
4. थकान और कमजोरी

HMPV वायरस से सबसे ज्यादा खतरे में कौन है?

1. छोटे बच्चे: उनका इम्यून सिस्टम पूरी तरह से विकसित नहीं होता।
2. बुजुर्ग: उम्र बढ़ने के साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है।
3. अस्थमा के मरीज: यह वायरस श्वसन तंत्र पर सीधा असर डालता है।
4. क्रॉनिक बीमारियों से ग्रस्त लोग: जैसे डायबिटीज या हृदय रोग के मरीज।

HMPV वायरस से बचाव के उपाय

1. हाथ धोकर भोजन करें।
2. मास्क पहनें।
3. संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाएं रखें।
4. संक्रमित वस्तुओं को छूने से बचें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार