सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

सीएम चंपई सोरेन ने 165 योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- राज्य के मूल निवासियों को खनिज संसाधनों से नहीं मिल रहा है लाभ

सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में अकुत खनिज सम्पदा से अमीर होने के बाद भी यहां के भूमि पुत्र गरीब हैं. यहां की खनिज सम्पदा से दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र अमीर हो गया.

Geeta
  • Jul 1 2024 7:18AM
झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में अकुत खनिज सम्पदा से अमीर होने के बाद भी यहां के भूमि पुत्र गरीब हैं. यहां की खनिज सम्पदा से दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र अमीर हो गया. इस दौरान सीएम चंपई सोरेन ने 29026.585 लाख रुपये का 165 योजनाओं का शिलान्यास और 231 योजनाओं का उदघाटन किया. 

 

वहीं जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन को लेकर कहा कि हम ऐसा नियम बनायेगे कि यहां की खनिज सम्पदा पर यहां के आदिवासी और मूलनिवासी का हक हो. उन्होंने कहा कि1855 में वीरगति प्राप्त सिदो -कान्हू ने महाजनों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा और इस आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजो के साथ लड़ाई लड़ी.

 

सीएम ने आगे कहा कि, झारखण्ड मे भी दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने भी महाजनों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी. आज "हूल दिवस" के अवसर पर, भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हू पार्क में वीरगति प्राप्त सिदो-कान्हू, चांद-भैरव व फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सौभाग्य मिला.

 

इस देश के आजादी की पहली लड़ाई हमारे पूर्वजों ने शुरू की थी. इसी विद्रोह ने भारतीयों को यह भरोसा दिलाया कि अंग्रेजों को हराना. ऐसे ही एक लड़ाई पूर्व सीएम हेमंत सोरेन लड़ रहे थे लेकिन एक साजिश के तहत झूठे आरोप मे उन्हें जेल भेज दिया. 
 
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे जिस प्रकार की एकता और साथ मिला आने वाले दिनों में भी आपका साथ मिलेगा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन और राजमहल सांसद विजय हांसदा सहित कई झामुमो के नेता मौजूद थे.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार