सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Fire in Mahakumbh: महाकुंभ में आग को लेकर PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की बात, घटना की जानकारी ली, मौके पर मुख्यमंत्री मौजूद

Fire in Mahakumbh: महाकुंभ में आग को लेकर PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की बात, घटना की जानकारी ली, मौके पर मुख्यमंत्री मौजूद

Ravi Rohan
  • Jan 19 2025 5:50PM

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक भयंकर आग ने तबाही मचाई, जिसमें लगभग 200 टेंट जलकर राख हो गए। जानकारी के मुताबिक, आग अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी। आग ने इतनी तेजी से फैलाव लिया कि कैंप में रखा सारा सामान जल गया और आसपास के टेंट भी इसकी चपेट में आ गए। आग के कारण पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे वातावरण और भी भयावह हो गया। 

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो उस समय प्रयागराज में ही मौजूद थे, घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। 

PM मोदी और CM योगी की बातचीत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की। पीएम ने सीएम से घटना की पूरी जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटना भविष्य में न हो। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को आग पर काबू पाने के बाद की स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी दी। चूंकि मुख्यमंत्री उस समय प्रयागराज में मौजूद थे, उन्होंने आग बुझने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज देने का आदेश दिया।

आग का कारण और घटना का विस्तार  

बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी, जिसके बाद टेंट में आग फैल गई। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और टेंट में रखे कुछ सिलेंडर भी फट गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना के बाद कहा कि इस अग्निकांड के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दे रही है और वहां आने वाले श्रद्धालुओं और संतों को हर संभव सहायता दी जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। 

महाकुंभ मेला क्षेत्र का आकार

 महाकुंभ मेला 10 हजार एकड़ में फैला हुआ है, जहां एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु और संत हर समय मौजूद रहते हैं। प्रतिदिन करीब 20 लाख लोग मेला क्षेत्र में पहुंचते हैं। मेला क्षेत्र में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए एकीकृत नियंत्रण कमान केंद्र (ICCC) के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है, और इस बार यह 13 जनवरी से शुरू होकर 45 दिनों तक चलेगा। अब तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।

प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। 

महाकुंभ मेला के डीआइजी वैभव कृष्ण का कहना है, ''...गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है नियंत्रण में है। यह जांच का विषय है (आग लगने की घटना के पीछे का कारण)। केवल टेंट और कुछ चीजें जली हैं।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार