प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार शाम भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार, शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 स्थित कैंप में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई टीमों को भेजा गया, जिन्होंने तत्परता से आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, खाना पकाने के दौरान एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आग फैल गई।
प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया और घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए। गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि यह शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त शिविर था, जिसे बड़ी सावधानी से तैयार किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविर में किसी भी प्रकार की आग से जुड़ी गतिविधि करने से मना किया गया था, और आग से जुड़ा कोई भी सामान उनके शिविर क्षेत्र में नहीं आया था।
हालांकि, इस घटना ने शिविर में ठहरे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न कर दी है। जिन श्रद्धालुओं के टेंट जल गए, उन्हें अस्थायी तौर पर राहत पहुंचाने के लिए गद्दे और जैकेट भेजे गए हैं, लेकिन टेंट जलने के बाद उन्हें पुनः सुरक्षित ठहरने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग भी इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं और पूछ रहे हैं कि इस तरह के हादसे के बाद लोगों के ठहरने की व्यवस्था कहां की जाएगी।