सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मेरठ बिल्डिंग हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत... सभी 15 लोग निकाले गए, जानवरों के लिए रेस्क्यू जारी

हादसे के वक्त घर में करीब 15 लोग मौजूद थे. सभी लोग हादसे के दौरान मलबे में दबे थे उन्हें निकाल लिया गया है.

Geeta
  • Sep 15 2024 10:08AM
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिन एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग इस हादसे में घायल हैं. वहीं सभी लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. लोगों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया है. वहीं पशुओं को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि, हादसे के वक्त घर में करीब 15 लोग मौजूद थे. सभी लोग हादसे के दौरान मलबे में दबे थे उन्हें निकाल लिया गया है. रविवार की सुबह 5 लोगों को मलबे से निकाला गया है. इस हादसे में दर्जनों मवेशी भी मलबे में दब गए. जांच के बाद ही हादसे की सही वजहों का पता चल पाएगा.

डीएम ने बताया कि यह हादसा शनिवार को लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ है. घर में एक ही परिवार के 15 लोग मौजूद थे. घर काफी पुराना था और लगातार हो रही भारी बारिश का मकान पर काफी प्रभाव पड़ा. तेज धमाके के साथ तीन मंजिला मकान अचानक जमीदोंज हो गया.

दीपक मीणा ने बताया कि, इस दौरान रात भर वहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया है. अब लोगों का रेस्क्यू होने के बाद पशुओं का रेस्क्यू किया जा रहा है. जिलाधिकारी दीपक मीणा के अनुसार, मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं. हमारी कोशिश है कि मलबे के नीचे फंसे हुए जानवरों को जल्द से जल्द बचाया जाए.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार