सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

तेजस्वी यादव के बयान पर BJP प्रवक्ता का पलटवार, कहा- "RJD नेता में समा गई सैम पित्रोदा की आत्मा..."

BJP ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के चाइनीज वर्जन वाली टिप्पणी पर किया पलटवार।

Ravi Rohan
  • Sep 1 2024 12:59PM

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के चाइनीज वर्जन वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, तेजस्वी यादव के अंदर में सैम पित्रोदा की आत्मा समा गई है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने बीते दिन असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को यूपी CM योगी का चाइनीज वर्जन बताया था, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया। भाजपा ने आज RJD नेता पर जमकर निशाना साधा है।

इंडी गठबंधन पर बरसी बीजेपी

 भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने इंडी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि, संविधान का अनादर करना और लोगों का अपमान करना उनके स्वभाव में है। ANI से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर्व सवाल उठाते हुए पूछा कि, क्या तेजस्वी की टिप्पणी भारत को एक जुट करने के प्रयासों से मेल खाती है? पूनावाला ने राहुल और गौरव गोगोई से पूछा कि, क्या तेजस्वी यादव की टिप्पणियों के बाद कांग्रेस आरजेडी से संबंध तोड़ देगी?

क्या कहा था तेजस्वी ने? 

 तेजस्वी यादव ने असम विधानसभा द्वारा शुक्रवार को 2 घंटे की जुम्मा ब्रेक को समाप्त करने के फैसले को लेकर विरोध जताया है। असं सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत को 'योगी का चाइनीज वर्ज़न' बताया था। भाजपा ने तेजस्वी की टिप्पणी को 'नस्लवादी टिप्पणी' कहा है। बात दें कि, असम विधानसभा ने हर शुक्रवार को होने वाली जुम्मा की नमाज के लिए मिलने वाली दो घंटे के ब्रेक की प्रथा को समाप्त कर दिया है, जिसे ब्रिटिश काल के दौरान असम में सादुल्लाह की मुस्लिम लीग सरकार ने शुरू किया था।

असम में नए नियम के फायदे

असम के स्पीकर बिस्वजीत दैमारी ने बताया कि, यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि समय की कमी के कारण शुक्रवार को कोई भी चर्चा करना मुश्किल हो गया था। पिछले नियम के अनुसार, शुक्रवार को विधानसभा की बैठक सुबह 11 बजे स्थगित कर दी जाती थी ताकि मुस्लिम सदस्य नमाज अदा करने के लिए जा सकें। लेकिन नए नियम के अनुसार, अब विधानसभा धार्मिक उद्देश्यों के लिए बिना किसी स्थगन के अपनी कार्यवाही संचालित करे सकेगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार