सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ नगर निगम सदन की दूसरी बैठक में पार्षदों ने ही खोलकर रख दी स्मार्ट सिटी की पोल पट्टी, जानें क्या-क्या हुआ

कई घंटे चली सदन की बैठक में शेष बचे पार्षदों ने बारी बारी अपने वार्ड की समस्याओं को सदन के समक्ष रखा।मुख्य रूप से सभी पार्षदगणों के द्वारा सीवर, पेयजल, साफ सफाई, अतिक्रमण एवं सड़क इत्यादि से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा की गयी।

Rajat Mishra
  • Sep 2 2024 9:00PM

इनपुट- संस्कार मिश्रा, लखनऊ

 
महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में पार्षदों की उपस्थिति में आज प्रातः 11:00 बजे सदन की दूसरी बैठक नगर निगम मुख्यालय में आहूत की गई। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ ही समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में आज मुख्य रूप से सभी पार्षदों से बात की गई और अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन के समक्ष रखने हेतु 2 से 3 मिनट का समय दिया गया। 
 
95 में 35 पार्षदों ने अपनी बातें पहली बैठक में सामने रखी थीं, वहीं आज शेष बचे पार्षदों द्वारा आने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन के समक्ष रखा गया। उक्त बैठक में शामिल रहे पार्षदगणों के द्वारा अपने अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं को सामने रखा, जिसके निस्तारण हेतु जरूरी दिशा निर्देश सदन के द्वारा दिये गए। कई घंटे चली सदन की बैठक में शेष बचे पार्षदों ने बारी बारी अपने वार्ड की समस्याओं को सदन के समक्ष रखा।मुख्य रूप से सभी पार्षदगणों के द्वारा सीवर, पेयजल, साफ सफाई, अतिक्रमण एवं सड़क इत्यादि से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा की गयी।जिसके दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर सर्वे कर जल्द से जल्द समस्याओ का निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।
 
आज दूसरी बैठक में मुख्य रूप से सभी पार्षदों द्वारा उनके क्षेत्र में आ रही रोड कटिंग की समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।जिसमें जल निगम द्वारा पाइप लाइन के कार्य के दौरान सड़कों की खुदाई व कटिंग कर उसे जस का टर्स छोड़ दिया जा रहा है, इसको लेकर सभी ने निंदा व्यक्त की और मा. सदन से इस संबंध में निंदा प्रस्ताव लाये जाने की मांग की।
 
उक्त के अतिरिक्त हालही में एक बच्चे की करेंट लगने से हुई आकस्मिक मृत्यु पर मा. सदन द्वारा व मौजूद समस्त पार्षदों द्वारा शोक व्यक्त किया गया।साथ ही पूर्व में घटित हुई इसी प्रकार की अन्य घटनाओं पर चर्चा कर इन कृत्य के लिए जिम्मेदार मार्ग प्रकाश विभाग व डबल ईएसएल को सदन के समक्ष पेश होने की मांग की गई।साथ ही पार्षदों के अनुरोध पर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआबजा दिए जाने के निर्देश दिए गए एवं डबल ईएसएल के अधिकारियों से जवाब तलब करने की बात कही गयी। इस पर मा.सदन द्वारा नगर में मौजूद पार्कों में स्थित सभी हाईमास्ट लाइटों का सर्वे कराने के एवं विद्युत अभियंता द्वारा सभी पोल करेंट प्रूफ हैं इस संबध में एक प्रमाण-पत्र दिए जाने के निर्देश दिए गए।साथ ही अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में उद्यान अधिकारी के साथ प्रत्येक ज़ोन के जोनल अधिकारी, जेडएसओ नगर के समस्त पार्कों का निरीक्षण कर वहां व्याप्त समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करेंगे।
 
प्रस्ताव संख्या 13 और 14 पर पार्षदो व नगर आयुक्त के बीच विस्तृत चर्चा हुई जिस पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा ठोस अपशिष्ट से ऊर्जा बनाने, बेहतर ट्रासपोर्टेशन, कचरे का निस्तारण इत्यादि के लिए मा० सदन को अवगत कराया गया और इस प्रस्ताव पर मा. सदन द्वारा सहमति जाहिर की गई। 
 
इसके अतिरिक्त सदन द्वारा वित्तीय प्रस्तावो को आगामी कार्यकारिणी/ सदन मे रखने पर सहमति बनने के साथ साथ समस्त प्रस्ताव सर्वसहमती से पास किये गये।साथ ही स्टेशन रोड का नाम डॉ जगदीश गांधी मार्ग के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को पास किया गया। सदन उपरांत पूर्व पार्षद एवं नगर निगम कार्यकारणी सदस्य स्व० हृदय नारायण श्रीवास्तव तथा कल शंकरपुरवा वार्ड में बिजली करेंट लगने से एक बच्चे अभिषेक कुमार की हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त कर मौन धारण किया गया और शांति श्रद्धांजली अर्पित की गयी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार