सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Haryana: CM सैनी का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में देंगे 10% आरक्षण

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने अग्रिवीरों को 10 फीसदी का आरक्षण देने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने अग्निवीरों को ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में भी आरक्षण देंगे।

Rashmi Singh
  • Jul 17 2024 5:15PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने ऐलान किया कि, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। साथ ही अग्निवीरों को ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में भी आरक्षण दिया जाएगा। ग्रुप सी में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। बिना ब्याज के 5 लाख तक कर्ज भी मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप सी और डी में 3 साल की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

सीएम सैनी ने इन चीजों का किया ऐलान 

  1. हरियाणा में अग्निवीरों को 10% आरक्षण दी जाएगी। 
  2. पुलिस और माइनिंग गार्ड की भर्ती में आरक्षण दी जाएगी। 
  3. ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में उम्र की सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।
  4. बिना ब्याज के 5 लाख तक ऋण मिलेगा। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान करने के बाद कहा, "अग्निपथ योजना 14 जून 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई थी। इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकहित की ये योजना है। इस योजना के माध्यम से हमारे पास स्किल्ड युवा, एक्टिव युवा तैयार होता है।" 

सीएम सैनी ने ये भी कहा कि, ''हरियाणा में प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ, की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त होगा। ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी, परंतु अग्निवीरों के पहले बैच के मामले में यह छूट 5 वर्ष की होगी। सरकार ग्रुप सी में सिविल पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण और ग्रुप बी में 1 प्रतिशत आरक्षण देगी।" 

सीएम ने आगे कहा कि, "अगर किसी भी अग्निवीर को किसी भी औद्यौगिक यूनिट द्वारा प्रति माह 30 हजार रुपए से अधिक वेतन दिया जाता है। तो हमारी सरकार उस औद्यौगिक यूनिट को 60 हजार रुपए की वार्षिक सब्सिडी देगी। अगर कोई अग्निवीर अपना उद्यम स्थापित करना चाहता है तो सरकार 5 लाख के ऋण पर ब्याज माफ की जाएगी।" 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार